करोना महामारी के इस दौर में जैसा कि सब देख रहे हैं ब्लड बैंकों में रक्त की अत्यंत ही कमी हो गयी है और रक्त के अभाव में थैलेसीमिया, एनीमिया (हीमोग्लोबिन की कमी), कैंसर, डायलिसिस और अन्य मरीजों, जिन्हें नियमित और तत्काल रक्त की अत्यंत अति-आवश्यकता होती हैं, जिससे उनको रक्त समय पर उपलब्ध नही हो पा रहा है,
रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद अनंत द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन एवं करणी सेना के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन, IAMA भवन E 43 साइट-1 बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र गाजियाबाद में किया गया। जहां पर प्रशाशन द्वारा निर्धारित सभी गाइडलाइन का निर्वाह करते हुए सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखते हुए रक्तदाताओं को रक्तदान हेतु बुलाया गया था , शिविर का उद्घाटन रो0 अशोक अग्रवाल मंडलाध्यक्ष द्वारा किया गया, जिसमें क्लब के सदस्यों, एसोसिएशन व करणी सेना के द्वारा करीब 200 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। मंच संचालन रो0 प्रवीण गर्ग द्वारा किया गया क्लब के इस कार्यक्रम में रो0 महेश सिंघल, रो0 संदीप सिंघल, रो0 आशुतोष गुप्ता, रो0 अमित गुप्ता, रो0 दिनेश मित्तल, रो0 सचिन कोहली, रो0अंकुर अग्रवाल, रो0 राकेश मोहन गुप्ता, रो0 अंशुल गर्ग ,रो0 सुरेश गुप्ता, रो0विभु बंसल, रो0संदीप गोयल, रो0 सौरभ गुप्ता एवं साथ ही महिला सदस्यों में चित्रा गर्ग स्वाति जिंदल पूनम मित्तल गुंजन सिंघल प्रीति गोयल गरिमा कंसल शिल्पी बंसल रीना गोयल दीपा गर्ग अर्चना मित्तल तूलिका तोमर ने रक्तदान शिविर में न केवल रक्तदान किया बल्कि बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लिया। क्लब सचिव रो0 अभिषेक जिंदल ने क्लब के आगामी कार्यक्रम के बारे में बताया। रोटरी अध्यक्ष सतीश मित्तल जी ने रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इंडस्ट्रियल एरिया मनुफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजीव सचदेव एवं करणी सेना के संदीप सिंघल राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यापार शक्ति, विवेक तोमर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, गौरव शर्मा जिलाध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत सिंह तंवर संगठन महामंत्री कुलदीप ठाकुर कार्यकारी अध्यक्ष निशित रावल उपाध्यक्ष मोहित चौधरी साहिबाबाद अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी महानगर अध्यक्ष आयुष चौहान ऋषभ शर्मा महामंत्री सागर शर्मा मंत्री , अक्षय वोहरा मंत्री , पंकज राणा महामंत्री , प्रिंस पुंडीर महानगर उपाध्यक्ष , तनुज परमार उपाध्यक्ष साहिबाबाद विधान सभा , अभिषेक राणा युवा अध्यक्ष , जय शिशोड़िया ,सौरभ गुप्ता, सुखदेव शर्म, लकी राघव, सुनील शर्मा एवं करणी सेना टीम जिला गाजियाबाद का सहयोग के लिए दिल की गहराइयो से आभार व्यक्त किया।
रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद अनंत द्वारा करणी सेना एवं मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के सहयोग से लगाया रक्तदान शिविर