गाजियाबाद आर एल आई मार्केटिंग के चेयरमैन ,व्यवसाई एवं आधुनिक युग में युवाओं को रोजगार की कड़ी से जोड़कर उनको उनके लक्ष्य के समीप ले जाने को सदैव तत्पर आर,के सिंह ने एक संक्षिप्त भेंटवार्ता के अंतर्गत कहा कि 11 जुलाई 2021 को उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया ऊर्जावान तेजस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो जनसंख्या नीति का ऐलान किया है वह प्रदेश वासियों के लिए गर्व की बात है और सकारात्मक पहल है जिसके द्वारा बढ़ती जनसंख्या की खामियों को समाप्त किया जा सकता है। आरके सिंह ने कहा कि आज देश के सभी संसाधनों का सीमित निश्चित प्राकृतिक उत्पादन है ऐसी स्थिति में हम प्रकृति पर बोझ न बने बल्कि प्रकृति का हम आनंद लें और जीवन को आनंदमय बनाएं आज कई समस्याओं का जड़ जनसंख्या है। हम सब प्रदेश सरकार की इस नीति का समर्थन करते हैं और विश्वास रखते हैं कि इस जनसंख्या नीति में सार्थक बदलाव नीति से प्रदेशवासियों एवं राष्ट्र को हर क्षेत्र में फायदा पहुंचेगा