चन्द्रशेखर आजाद का जीवन राष्ट्रीय स्वाभिमान की अद्वितीय मिसाल -केशव प्रसाद मौर्य

 


उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज प्रयागराज के सुप्रसिद्ध अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रान्तिकारी सपूत, नर नाहर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।

इस अवसर पर  मौर्य ने नौजवानों में शौर्य और पराक्रम की नई उर्जा का संचार करते हुये कहा कि चन्द्रशेखर आजाद का जीवन राष्ट्रीय स्वाभिमान की अद्वितीय मिसाल है, जिन्हे ब्रिटिश हुकुमत कभी जिन्दा नहीं पकड़ सकी और वह दुश्मन की गोली से शहीद होने के बजाय अपनी पिस्टल से स्वयं को गोली मारकर स्वतंत्रता की बलिवेदी पर शहीद हो गये। ब्रिटिश सेना से लड़ते हुये उन्होने प्रयागराज के इसी पार्क में अपने प्राणों की आहुति दी थी।

चन्द्रशेखर आजाद के राष्ट्रोत्प्रेरक व गौरवशाली जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुये केशव प्रसाद मौर्य ने उनकी वीरोचित स्मृतियों की याद ताजा की और चन्द्रशेखर आजाद के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि हम सबको आज के दिन संकल्प लेना चाहिये कि देश की आजादी और अखण्डता तथा एकता को बनाये रखने के लिये, जब कभी जरूरत पड़े तो हम चन्द्रशेखर आजाद को याद  करते हुये अपने प्राण न्यौछावर करने के लिये हमेशा तैयार रहना है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
महाकुंभ शताब्दियों पूर्व से हमारी आस्था का केंद्र बिंदु रहा है अरविंद गुप्ता
चित्र
पीएम नरेंद्र मोदी से मिले मंत्री दिनेश प्रताप सिंह
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र