हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद प्रखंड अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद गोविंदपुरम व आगामी पार्षद प्रत्याशी समरजीतसिंह ने टोक्यो में संपन्न ओलंपिक प्रतियोगिता में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा व अन्य खिलाड़ी जिन्होंने भारत को खेल जगत में शिखर पर पहुंचा दिया है उसके हृदय से सभी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया है । एक वार्ता के अंतर्गत समरजीत सिंह ने कहा कि भारत देश की मिट्टी में खेल की खुशबू है, भारत देश में बहुत ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी हैं जो आगामी भविष्य में खेल जगत में अपने प्रतिभा से भारत देश का नाम रोशन कर सकते हैं, इसी कड़ी में नीरज चोपड़ा जिन्होंने भारत को स्वर्ण पदक जीता उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है ,भारत देश ओलंपिक प्रतियोगिता में कई दशकों के बाद एथलीट्स में स्वर्ण पदक हासिल किया है यह पदक भारतीय युवा खिलाड़ियों के लिए काफी प्रेरणादायक रहेगा । आपने कहा कि ओलंपिक एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसके अंतर्गत पूरे विश्व के देशों की निगाहें टिकी होती है, और हर देश की एक ही आशा होती है की उसका खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा पदक लेकर आए । भारत देश इस बार टोक्यो ओलंपिक में जो भी पदक जीते हैं वह काबिले तारीफ है और भारत देश का हर युवा भविष्य में ओलंपिक प्रतियोगिता में शामिल होकर और अधिक से अधिक स्वर्ण पदक हासिल करके भारत देश का गौरव बढ़ाएगा। एक अन्य राजनीतिक सवाल के जवाब में समरजीतसिंह में कहा कि उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिनों पूर्व जनसंख्या नियंत्रण कानून में बुनियादी परिवर्तन करके प्रदेश की जनता को एक नया तोहफा दिया है जिससे प्रदेश की जनता भविष्य में काफी खुशाल रहेगी, और वह देश में उपलब्ध संसाधनों का अच्छी तरह से सदुपयोग करते हुए अपने जीवन यापन को और बेहतर बनाएगी आपने कहा कि आगामी 2022 की विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा का परचम ही लहराएगा और तकरीबन 350 सीटों से ऊपर भाजपा विधानसभा में सीटे जीतेगी , सरकार बनाएगी और प्रदेश की जनता अपने योग्य लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दोबारा सत्ता सौंपेगी