हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद कवि नगर रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद डिस्ट्रिक 3012 जिसका मुख्य उद्देश्य सदैव आम नागरिकों के जनहित के लिए सदैव बेहतर प्रयास करना है और देश के नागरिकों को जागरूक करना है पूर्व के 2 वर्षों में करोना ने देश और देश के नागरिकों को बहुत ही ज्यादा भयावह रूप दिखाया है जिस की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने आम नागरिकों के स्वास्थ्य हित के लिए वैक्सीनेशन को अनिवार्य कर दिया है
अनिवार्यता को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3012 ने रोटरी डे के अवसर पर एक भव्य वैक्सीनेशन जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया जिसका शुभारंभ कवि नगर गाजियाबाद के रामलीला मैदान से संपन्न हुआ इस आयोजन को गाजियाबाद रोटरी डिस्ट्रिक 3012 के गवर्नर अशोक अग्रवाल ,असिस्टेंट गवर्नर जोन 19 की अंकिता शास्त्री , रोटरी क्लब गाजियाबाद जोन 19 के क्लब और रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद इंपीरियल के सहयोग से संपन्न किया गया, जिसका मुख्य उद्देश नागरिकों को जागरूक करके वैक्सीनेशन के प्रति उनकी सोच को और मजबूत करना है, इस आयोजन में बहुत सारे रोटरी क्लब और सदस्य भी सम्मिलित रहे ,विशेष रूप से इस आयोजन में रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद, रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद मेट्रो ,रोटी क्लब आफ गाजियाबाद सेंचुरी ,रोटी क्लब आफ गाजियाबाद इंपीरियल ,रोटी क्लब गाजियाबाद इंडस्ट्रियल टाउन, रोटी क्लब गाजियाबाद साहिबाबाद, रोटी क्लब नोएडा आईकॉनिक ,के साथ कुछ अन्य सम्मानित क्लब और सदस्य सम्मिलित हुए जबकि इस आयोजन को मुख्य रूप से डी जी एन परितोष गुप्ता, पीडीजी दीपक गुप्ता ,डीडीए रवि बाली, डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरार सुरेंद्र शर्मा ,डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी राजीव गोयल, और एजी राकेश मित्तल, एजी रंजीत खत्री के साथ साथ सैकड़ों रोटरी सदस्यों ने वैक्सीनेशन जागरूकता साइकिल रैली के आयोजन की शोभा बढ़ाते हुए आम जनता से अपील किया कि वे वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक हों, और करोना वैक्सीन को अवश्य लगवाएं,जिससे वे स्वस्थ रहें और समाज और राष्ट्र को भी स्वस्थ रखें।