उत्तर प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार स्थापित होगी, सुबोध गुप्ता

 

सुबोध गुप्ता

 हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के उपाध्यक्ष सुबोध गुप्ता ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत बताया कि आगामी 2022 में  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पुनः उत्तर प्रदेश के मुखिया व लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री पद  पर विराजमान करेगी और भाजपा 2022 के  विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड बहुमत से सरकार बनाएगी। सुबोध गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारा और प्रदेश की हर  जनमानस तक  उसको पहुंचाया। आपने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण कानून में जो अभी प्रमुख परिवर्तन की योजना बनाई है वह जनहित में है और हर प्रदेश वासी को इस बदलाव से काफी हद तक लाभ मिलेगा और देश के संसाधनों का सदुपयोग होगा। सुबोध गुप्ता ने कहा कि आज देश की जनता दो करोना लहरों को झेल चुकी है इस दैविक आपदा से जनमानस और व्यापारियों ने बहुत कुछ सीख लिया है ,व्यापारियों ने करोना आपदाकाल में सभी जनमानस को  अपने भरसक प्रयासों से हर क्षेत्र में सेवा किया है, चाहे वह गरीबों को भोजन वितरण की बात हो, या दवाई वितरण की बात हो ,या अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता की बात हो ,व्यापारी हमेशा आगे आकर सहयोग जनमानस को देता रहा है। आपने कहा कि चर्चा यह भी है की  भारत देश में करोना  की तीसरी लहर भी आ सकती है हम सभी देशवासी यही चाहते हैं कि किसी भी सूरत में करोना  की तीसरी लहर देश में ना आए और अगर इस तरह की प्राकृतिक आपदा आती है तो हम सभी लोग पूर्व की दिक्कतों से अनुभव लेते हुए इतने जागरूक और सचेत रहें की हम करोना  आपदा से स्वयं के बचाव के साथ-साथ जनमानस का भी बचाव रखें । सुबोध गुप्ता ने  देशवासियो को आगामी स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामना देते हुए कहा कि सभी निवासी इस पर्व को होली और दिवाली से भी ज्यादा अच्छे तरीके से मनाएं क्योंकि अगर हम स्वतंत्र नहीं हुए होते तो हम कोई भी पर्व नहीं मना सकते थे ,यह पर्व हर भारतवासी के लिए बहुत ही गर्व की बात है। सुबोध गुप्ता ने कहा कि हर भारतवासी सर्वप्रथम राष्ट्र प्रेमी हो , राष्ट्रीय धर्मी हो और राष्ट्र के हित के लिए सोचने और कार्य करने वाला हो तो हमारा भारत देश विश्व के मापदंड में शिखर पर पहुंच जाएगा, अंत में आपने टोक्यो ओलंपिक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और अन्य पदक विजेता को बधाई दिया और कहा कि उनकी यह जीत देशवासियों को खेल जगत में आगे बढ़ने के लिए सदैव  एक स्वस्थ मार्गदर्शन देती रहेगी

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
इंडिया गठबंधन से कांग्रेस को निकालना संभव नहीं लेकिन हार के डर ने केजरीवाल को कर दिया है परेशान
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
महाकुंभ शताब्दियों पूर्व से हमारी आस्था का केंद्र बिंदु रहा है अरविंद गुप्ता
चित्र