हिंदी दैनिक आज का मतदाता दिनांक 6 अगस्त 2021 को जिला प्रशासन और जिला चिकित्सालय के सहयोग से गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में लोहा मंडी क्षेत्र के व्यापारियों कर्मचारियों मजदूरों और अन्य निवासियों हेतु कोरोनावायरस से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन पुलिस क्षेत्राधिकारी अंशु जैन ने किया डॉ अतुल कुमार जैन अध्यक्ष गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल ने क्षेत्राधिकारी का बुके भेंट करके स्वागत किया और सफलतम कार्य काल के लिए शुभकामनाएं दी । क्षेत्राधिकारी मैडम अंशु जैन ने सभी लोहा व्यापारियों का धन्यवाद किया और कहा कि यह कोरोनावायरस से बचाव का बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य वैक्सीनेशन का किया जा रहा है उसके लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।
आज के कैंप को आयोजित करने में जिला चिकित्सालय की टीम में डॉक्टर अंतरिक्ष, सीएचएस प्रदीप त्यागी, नर्सिंग स्टाफ आरती,मनीष चौधरी,बबीता ,अभिषेक, विक्की सिंघानिया और दीपक मिश्रा इत्यादि ने बहुत ही सुनियोजित ढंग से वैक्सीनेशन का कार्य संपन्न कराया और ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया ।आज के कैंप में 400 से अधिक लोगों को पहली या दूसरी डोज 18 वर्ष से 45 वर्ष और 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोवीशील्ड वैक्सीन लगाई गई ।
ज्ञात रहे कि काफी समय से लोहा मंडी क्षेत्र में वैक्सीनेशन कैंप की आवश्यकता थी ,डॉ.अतुल कुमार जैन के निवेदन पर जिला चिकित्सालय ने अपनी टीम को भेजकर इस कैंप का जो आयोजन किया है उसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उप चिकित्सा अधिकारी तथा आज पधारी हुई समस्त टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
आज के कैंप में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की ओर से अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन के अतिरिक्त जय कुमार गुप्ता,राजकुमार अग्रवाल, राजीव मंगल,इंद्र मोहन कुमार,अमरीश जैन, सतीश बंसल, मोहनलाल अग्रवाल, सोनू,बाबूलाल सेन इत्यादि उपस्थित रहे और सभी का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा सतीश बंसल और सोनू का पूरे दिन कैंप के दौरान वैक्सीनेशन मैं विशेष सहयोग के लिए डॉ अतुल कुमार जैन ने विशेष धन्यवाद किया।