पांच वर्षों में होने वाले प्रस्तावित कार्यो की सूची राज्य मंत्री अतुल गर्ग के प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल को दी

 




हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के फीडर तृतीय व सात के अधिशासी अभियंता क्रमशः अवनीश गुप्ता व एस पी सिंह, साथ मे उपखण्ड अधिकारी प्रथम अतुल गुप्ता ने राज्यमंत्री अतुल गर्ग के नाम, आने वाले पांच वर्षों में होने वाले प्रस्तावित कार्यो की सूची उन के प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल को दी। अधिशासी अभियंता ने बताया कि फीडर तृतीय में लगभग 100 करोड़ व फीडर सात में लगभग 80 करोड़ रुपये के कार्य होने है। उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति करने एवं ए0टी0एंड सी0 हानियों को कम करके 12 से 15% किए जाने हेतु विद्युत मंत्रालय द्वारा "रेवंपेड रिफॉर्म्स लिंक्ड रिजल्ट्स बेस्ड सेक्टर स्कीम" योजना लागू की गई है जिसके अंतर्गत आगामी 5 वर्षों की आवश्यकता के दृष्टिगत कार्य किए जाने प्रस्तावित हैं। इस योजना में नए विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कार्य, 33 केवीए लाइन की अतिभारीता दूर करना, विद्युत उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि करना, 11kv फीडर की अतिभारीता दूर करना, भिन्न-भिन्न क्षमताओं के वितरण परिवर्तक लगाना ताकि लो वोल्टेज एवं ओवरलोड की समस्या दूर हो सके, वितरण परिवर्तन की क्षमता वृद्धि करना, कृषि पोषक की अतिभारीता दूर करने हेतु नए कृषि पोषक का निर्माण करना, लो वोल्टेज की समस्या दूर करने हेतु उपकेंद्रों पर केपीसीटर बैंकों की स्थापना करना, सुरक्षा की दृष्टि से उपकेंद्रों एवं परिवर्तकों को अर्थिंग करना, समस्त जर्जर तारों को बदलने का कार्य करना है। इस अवसर पर राजेन्द्र मित्तल ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा देश मे इन कार्यो के लिए लगभग तीन लाख पाँच हजार करोड़ रुपये प्रस्तावित किए हैं इस योजना से विजली आपूर्ति में नई क्रांति आने वाली है सभी बिजली उपभोक्ताओं को अपत्याशी लाभ होने है। यदि किसी क्षेत्र में जर्जर हालत में तारों की स्थिति है वह तुरंत बदली जाएगी जिससे बिजली आपूर्ति अच्छी होगी तथा तार टूटने से होने वाली दुर्घटनाओं की सम्भनवनाये समाप्त हो जायेंगी।

   इस अवसर पर पार्षद हिमांशु लव व मंत्री मीडिया प्रभारी नीरज गोयल भी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
महाकुंभ शताब्दियों पूर्व से हमारी आस्था का केंद्र बिंदु रहा है अरविंद गुप्ता
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र