पंचवटी आवास पर औपचारिक बैठक
 

हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद माननीय पूर्व विधायक श्री सुरेश बंसल जी ब.स.पा. के साथ इंजी.छक्की लाल, समाजसेवी नई पंचवटी के आवास पर औपचारिक बैठक हुई जसमें छेत्र के विकास एवं ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई इस दौरान आपने समाजसेवा में समर्पित लोगों की सराहना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।
इस मौके पर चर्चा में श्री प्रमोद गोयल आर डव्लू ए अध्यक्ष,श्री मोह.इलियास आर डव्लू ए अध्यक्ष लुहारपुरा,श्री भूपेंद्र सिंह सिसोदिया आर डव्लू ए अध्यक्ष दौलतपुरा,श्री सुनील नागर जन कल्याण समिति,श्री रमेश पाण्डे उपाध्यक्ष स्वयंसेवी राष्ट्रहित संस्था, श्री धनंजय मिश्रा सचिव स्वयंसेवी राष्ट्रहित संस्था,श्री निर्मल सिंह, श्री राजू गौतम मंडल उपाध्यक्ष कामगार शिव सेना,श्री ललित प्रधान चैयरमैन व्यापर संघ दौलतपुरा,श्री संजय माथुर,श्री सर्वेश कुमार, श्री भूपेंद्र गौतम,श्री नितेश कुमार,श्री बाबू राम,श्री बरुन शर्मा,श्री मोहित राजोरिया, श्री पंकज कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।सभी का आभार धन्यवाद।


अध्यक्ष-स्वयंसेवी राष्ट्रहित संस्था।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने समीक्षा बैठक में उच्च शिक्षा के विकास पर दिया जोर
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
कनाडा एवं अमेरिका से भारत में रिवर्स ब्रेन ड्रेन की सम्भावना बढ़ रही है
चित्र