योगी सरकार ने प्रदेश में कानून व्यवस्था स्थापित करने में मिसाल कायम किया है,-विभु बंसल

 


    विभु बंसल 

क्षेत गाजियाबाद, क्षेत्रीय सह संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा ने एक वार्ता के अंतर्गत कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में कानून राज को स्थापित करने में एक मिसाल कायम किया है आपने कहा कि आज के समय में व्यापारी अपने व्यापार को करने के लिए एक सुरक्षित माहौल चाहता है जिसे योगी सरकार ने शत प्रतिशत व्यापारियों को सुरक्षित माहौल में व्यापार करने का पूरा माहौल दिया है ।विभु  बंसल ने कहा कि आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव बीजेपी पुनः अपनी सरकार बहुमत से बनाएगी और तकरीबन 300 से ऊपर की सीट जनता उसको जीत के रूप रूप में देगी, आपने कहा कि करोना की दो बड़ी लहरों के बावजूद भी देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर धीरे-धीरे उतर रही है जिसका श्रेय केंद्र की मोदी,और  प्रदेश की योगी सरकार को जाता है ।मैं पूर्णता आश्वस्त हूं की शीघ्र ही हमारी देश की अर्थव्यवस्था अच्छे मुकाम पर होगी और आर्थिक क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश में सामाजिक खुशहाली का माहौल और बेहतर सुनिश्चित होता जाएगा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
महाकुंभ शताब्दियों पूर्व से हमारी आस्था का केंद्र बिंदु रहा है अरविंद गुप्ता
चित्र
पीएम नरेंद्र मोदी से मिले मंत्री दिनेश प्रताप सिंह
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र