विभु बंसल
क्षेत गाजियाबाद, क्षेत्रीय सह संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा ने एक वार्ता के अंतर्गत कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में कानून राज को स्थापित करने में एक मिसाल कायम किया है आपने कहा कि आज के समय में व्यापारी अपने व्यापार को करने के लिए एक सुरक्षित माहौल चाहता है जिसे योगी सरकार ने शत प्रतिशत व्यापारियों को सुरक्षित माहौल में व्यापार करने का पूरा माहौल दिया है ।विभु बंसल ने कहा कि आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव बीजेपी पुनः अपनी सरकार बहुमत से बनाएगी और तकरीबन 300 से ऊपर की सीट जनता उसको जीत के रूप रूप में देगी, आपने कहा कि करोना की दो बड़ी लहरों के बावजूद भी देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर धीरे-धीरे उतर रही है जिसका श्रेय केंद्र की मोदी,और प्रदेश की योगी सरकार को जाता है ।मैं पूर्णता आश्वस्त हूं की शीघ्र ही हमारी देश की अर्थव्यवस्था अच्छे मुकाम पर होगी और आर्थिक क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश में सामाजिक खुशहाली का माहौल और बेहतर सुनिश्चित होता जाएगा।