गाजियाबाद। आपर भीड़ ने गर्म जोशी के साथ जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत किया। प्रारम्भ में अक्षरधाम मंदिर पर महानगर महामंत्री सुशील गौतम, गोपाल अग्रवाल और मंत्री गुंजन शर्मा ने जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत किया उस के बाद इंदिरापुरम कट पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा और विधायक सुनील शर्मा तथा विजय नगर प्रताप विहार तिरहाये पर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से फूल मालाओं के साथ यात्रा का स्वागत किया। इन अवसर पर बी एल वर्मा ने कहा भाजपा ऐसी पार्टी है जिस में कार्यकर्ताओं को विशेष महत्व मिलता है। पार्टी में प्रत्येक कार्यकर्ता की चिंता की जाती है। उत्तर प्रदेश में भाजपा बड़े बहुमत से फिर सरकार बनाने वाली है 60 प्रतिशत में भाजपा व बाकी 40 प्रतिशत में बाकी दल होंगे। भाजपा सरकार के कार्यो की चर्चा विपक्ष के लोग भी करते मिल जाएंगे। इन यात्रा के सयोजक के के शुक्ला तथा यात्र के साथ मे केंद्रीय राज्यमंत्री वी के सिंह, नोयडा सांसद महेश शर्मा, राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल रहे।
इन अवसर पर मुख्य रूप से मयंक गोयल, सुनील यादव, पूनम कौशिक, कृपाल सिंह, चम्पा माहौर, रनिता सिंह, नवनीत गुप्ता, दयानंद बंसल, सुनील शर्मा, सत्येंद्र चौधरी, धर्मेंद्र ठाकुर, राकेश गुप्ता, लक्ष्मण रावत, के के अवस्थी, रीना भाटी, योगेश भाटी, चमन चौहान, केके अवस्थी, राजेंद्र बाबा, दुर्गेश, देवेंद्र यादव, जय करण यादव, शिवनाथ गुप्ता, पंकज अवस्थी, संतोष दुबे, बब्बल यादव, मदन राय, रामनिवास बंसल, प्रवीण भाटी, विपुल अग्रवाल, नेहा जैन, सुनीता नेगी, प्रदीप चौधरी, अमित त्यागी, धीरज शर्मा, उदित मोहन, राजेन्द्र मित्तल, आशुतोष गुप्ता, अजय राजपूत, अनुज मित्तल, पंकज भारद्वाज, किरण सिंह, प्रमोद देवी, रेनू चंदेला, प्रीति शर्मा, दीपशिखा महेश्वरी, मीना गांधी, वीरेश्वर त्यागी, अमृता सिंह, नीरज गोयल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।