गाजियाबाद एलआईसी एडवाइजर एवं कई वर्षों तक निरंतर एमडीआरटी यूएसए, और चेयरमैन क्लब सदस्य प्रशांत वशिष्ठ ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत कहा के जीवन सदैव इस पृथ्वी पर अनिश्चित जीवन का एक जीवंत उदाहरण के रूप में सदियों से जीवित है, जीवित था और जीवित रहेगा, लेकिन इस मानवीय युग में जीवन और जिंदगी का आकलन बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है जीवन कितना महत्वपूर्ण है इसका महत्व संबंधित परिवार को अपने सदस्यों के खो जाने के उपरांत या तो मिलता है या पता चलता है।
प्रशांत वशिष्ट ने कहा कि आज मैं बहुत ही अपने को गौरवान्वित महसूस करता हूं कि मुझे एलआईसी जैसी करोड़ों सदस्यों की भावनात्मक संगठन के समूह के साथ काम करने का सौभाग्य मिला है और मैं अपने सौभाग्य को निरंतर गतिमान दिशा देते हुए प्रत्येक पल हर नागरिकों की शारीरिक एवं अन्य सुरक्षा के प्रति सदैव तत्परता के साथ तत्पर रहता हूं। प्रशांत वशिष्ट ने कहा एलआईसी से जुड़कर लोगों की सकारात्मक सेवा करते हुए उनके शारीरिक एवं आर्थिक हितों की रक्षा करना आज मैं अपना सबसे बड़ा परम कर्तव्य मानता हूं और उन लोगों को भी धन्य समझता हूं जिन्होंने एलआईसी पर अपनी पूरी निष्ठा और विश्वास के साथ आज के इस गतिमान चक्र और भौतिकी युग में एलआईसी के प्रति अपने विश्वास को बनाए हुए हैं ।आज भारत देश का हर नागरिक एलआईसी जैसी जीवनदायिनी संस्था से जुड़ा हुआ है उसके परिवार का कोई न कोई सदस्य एलआईसी की कार्यशैली से परिचित है आज एलआईसी जीवन का पर्याय बन चुका है। प्रशांत वशिष्ठ ने कहा कि इस सेवा में रहकर मैं अभी तक सकारात्मक रूप से कई हजार नागरिकों की मानवीय मूल्यों की रक्षा करने के लिए शत प्रतिशत समर्पण भाव से कार्य कर चुका हूं और भविष्य में भी करता रहूंगा । प्रशांत वशिष्ट ने कहा कि एलआईसी की गरिमा उसके जुड़े हुए सदस्यों की विश्वास के कारण अत्यधिक मजबूत थी, है ,और रहेगी, आपने कहा कि एलआईसी मानवी मूल्यों की रक्षा के लिए हर नागरिक की, हर बच्चे की, हर महिला की शारीरिक सुरक्षा के साथ-साथ उसकी भविष्य की होने वाली आर्थिक हितों की भी रक्षा के लिए एक मिसाल कायम कर चुका है, मैं यह बात विश्वास के साथ कह सकता हूं की एलआईसी भारत देश की सर्वश्रेष्ठ उपक्रम है जिसे जनता ने अपनी भावनाओं से बुलंदियों पर पहुंचाया है ।प्रशांत वशिष्ठ ने कहा कि एलआईसी की सैकड़ों ऐसी स्कीम्स और योजनाएं हैं जो आज के नागरिकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन वर्तमान परिपेक्ष में जीवन उमंग ,जीवन आनंद, चिल्ड्रन मनी बैक ,जीवन तरुण आदि अनेक पॉलिसी स्कीम सर्वाधिक पसंदीदा पॉलिसी है । एलआईसी पूर्व से लेकर वर्तमान और भविष्य में अपने सदस्यों के प्रति गर्व से उनकी रक्षा करने में अपने को सम्मानित महसूस करता है ।आज मैं यह बात दावे के साथ कह सकता हूं कि इस प्रोफेशन के साथ जुड़कर मैं अपने को सौभाग्यशाली मानता हूं और लोगों से यही अपेक्षा रखता हूं कि हर नागरिक अपने वर्तमान में और भविष्य में अपने सबसे महत्वपूर्ण खर्चों में एलआईसी की पॉलिसी को अवश्य सुनिश्चित करते हुए रखें जिससे वे अपने सुखमय जीवन और आनंद के जीवन चर्या में अग्रणी महसूस करें ।प्रशांत वशिष्ठ ने कहा कि आज हर नागरिकों को एलआईसी से जुड़ना चाहिए और निरंतर जून कर रहना भी चाहिए।