यूपी के उत्‍पादों की विदेशों में धूम, युगांडा और ताइवान ने यूपी में दिखाई दिलचस्‍पी

आईआईए भवन में महिलाओं को दी गई ट्रेनिंग

महिलाएं बोलीं – प्रदेश सरकार की योजनाओं ने दिखाई राह

लखनऊ,: दूसरे देश उत्‍तम व्‍यापार के लिए अवसरों वाले उत्‍तर प्रदेश की ओर अब तेजी से रूख कर रहे हैं। 24 करोड़ की आबादी वाले यूपी में प्रदेश सरकार ने महज साढ़े 4 सालों में सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यमों को नई रफ्तार दी है। इन इकाइयों से खास कर ग्रामीण और शहरी महिलाओं को व्‍यापार में नए अवसर मिल रहे हैं। आज प्रदेश की महिलाएं गांव से निकलकर रोजगार की मुख्‍यधारा से जुड़ रही हैं। यह बातें इंडियन इंडस्‍ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के अध्‍यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहीं। लखनऊ के गोमतीनगर स्थित आईआईए भवन में बुधवार को स्‍वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में आईआईए के अध्‍यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि केन्‍द्र और राज्‍य सरकार की योजनाओं से सीधे तौर पर महिलाओं को लाभ मिल रहा है। निर्यात में उत्तर प्रदेश पांचवें पायदान पर है जिसको जल्‍द ही नंबर एक पर लाना है। आज महिलाएं गांव, कस्‍बों से बाहर निकल मेहनत कर अपने सपनों को पूरा कर रही हैं। केन्‍द्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं महिलाओं के लिए ढाल बनी हैं। आज महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण व टूल-किट देकर उनको प्रदेश सरकार आत्‍मनिर्भर बना रही है। एमएसएमई और एक जनपद एक उत्‍पाद के जरिए प्रदेश के प्रत्‍येक जनपदों में छुपे हुनर को मंच मिला है वहीं व्‍यापार को भी नई दिशा मिली है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने समीक्षा बैठक में उच्च शिक्षा के विकास पर दिया जोर
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
कनाडा एवं अमेरिका से भारत में रिवर्स ब्रेन ड्रेन की सम्भावना बढ़ रही है
चित्र