देश-दुनिया में बदली यूपी की छवि- सीएम योगी
लखनऊ, : योगी सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर सीएम योगी ने रिपोर्ट कार्ड जारी कर उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर अपनी पूरी टीम की ओर से प्रदेश की 24 करोड़ जनता को हृदय से बधाई दी और कहा कि उनके प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं. सीएम योगी ने कहा कि देश- दुनिया में यूपी की छवि बदल गई है. आरंभ जब जो कुछ किया हमने उसे पूरा किया, था जो असंभव भी सब संभव हुआ, दिखला दिया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब पीएम नरेंद्र मोदी के आभारी हैं जिनके नेतृत्व में सरकार ने अपने साढ़े 4 साल का कार्यकाल पूरा किया है. यूपी आबादी के लिहाज़ से सबसे बड़ा प्रदेश है. लोकभवन में मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा के साढ़े चार साल के शासन के बाद अब सुशासन और विकास उत्तर प्रदेश की पहचान है. प्रदेश में साढ़े चार लाख युवाओं को नौकरी दी गई है. सरकार के किए गए सुधार व विकास कार्यों का ही यह असर है कि आज प्रदेश निवेश के लिए पहले स्थान पर है. पहले उद्योगपति यहां आने से डरते थे पर अब वह यहां पर निवेश करना चाहते हैं.