हर नागरिक को एलआईसी से जुड़कर अपने जीवन को सुरक्षित बनाना चाहिए ,प्रशांत वशिष्ठ

 

प्रशांत वशिष्ठ 

गाजियाबाद एलआईसी जो वर्तमान में विश्व की अग्रणी इंश्योरेंस कंपनियों में से एक है और जिसकी कार्यशैली अपने उपभोक्ताओं की जीवन सुरक्षा प्रथम लक्ष्य है ,उस संस्था से तकरीबन तीन बार एमडीआरटी विजेता और चेयरमैन क्लब सदस्य प्रशांत वशिष्ट ने एल आई सी से संबंधित अनेक जागरूक सवालों के जवाब में कहा कि आज एलआईसी से हर नागरिकों को जुड़ना चाहिए और जुड़ कर रहना भी चाहिए 

जिससे उनकी भविष्य कि जीवन सुरक्षा सदैव सुरक्षित रहे, एक नागरिक अपने साथ-साथ अपने परिवार का भी भविष्य होता है इसके लिए हर नागरिक को यह प्रयास करना चाहिए कि वह एलआईसी जैसी सुरक्षा कवच से जुड़ कर रहे और अपना और अपने जीवन को सुरक्षित बनाकर अपने नियमित भविष्य की योजनाओं को दिशा देता रहे ।प्रशांत वशिष्ट ने कहा आज इस भौतिक युग में सब कुछ अनिश्चित है चाहे वह व्यापार  हो चाहे वह स्वास्थ्य हो, चाहे वह जीवन हो , हम सब इसी अनिश्चित तथ्यों के बीच एक जीवन जीने की आशा की किरण को सदैव आशान्वित रखते हैं ।हम सभी को यह शीघ्र से शीघ्र समझ लेना चाहिए कि हमारा जीवन आज तकनीकी युग में शत प्रतिशत प्रवेश कर गया है हम सोते समय एयर कंडीशन का उपयोग करते हैं जागते समय कंप्यूटर का उपयोग करते हैं, मोबाइल का उपयोग करते हैं यातायात में गाड़ियों का उपयोग करते हैं हर वक्त हमारा जीवन किसी न किसी अनिश्चितता और इलेक्ट्रॉनिक दुनिया से लेकर भौतिकी उपलब्धता के इर्द-गिर्द घूमता रहता है ,एक आम आदमी अपनी भविष्य की योजनाओं में सदैव अपनी मानसिक समय का सदुपयोग करता है, लेकिन यदि इसका निष्कर्ष निकाला जाए तो यह ज्ञात होता है कि आज  सब कुछ अनिश्चित है उसको सुनिश्चित करने का एक ही तरीका है कि हम अपने को शीघ्र से शीघ्र एलआईसी से जोड़ कर रखे ,यदि हर नागरिक अपने और अपनों को एलआईसी से जोड़कर रखता है तो मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि उसका भविष्य सदैव सुरक्षित रहेगा। प्रशांत वशिष्ट ने कहा कि एलआईसी की बहुत सी योजनाएं हैं जो हर किसी की जरूरत के हिसाब से उनके लिए सदैव उपयोगी है, हम सभी को एलआईसी की  योजनाओं का अध्ययन करना चाहिए, उसकी बारीकियों को समझना चाहिए और अपने बच्चे, अपने परिवार, और स्वयं के साथ-साथ अपनी भविष्य की योजनाओं को भी  एलआईसी से जोड़कर सदैव गतिमान रहना चाहिए ,आपने कहा कि हम सभी को एक संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने बच्चों के जन्मदिन पर उसको, उसके भविष्य की और उसकी लंबी आयु की शुभकामनाएं देते हैं लेकिन इस शुभकामना के साथ यदि हम उसे एलआईसी की पॉलिसी देने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दें तो निश्चित तौर पर आर्थिक रूप से बचपन में दिया गया जन्मदिन का तोहफा भविष्य में एक बहुत बड़ा आर्थिक वृक्ष के रूप में बड़ा हो जाएगा जिसकी छाव उसे और उसके परिवार को सदैव मिलती रहेगी।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
महाकुंभ शताब्दियों पूर्व से हमारी आस्था का केंद्र बिंदु रहा है अरविंद गुप्ता
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र