महंत नरेन्द्र गिरि की मौत मामला: सीबीआइ जांच कराने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल


प्रयागराज, : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष तथा निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत नरेन्द्र गिरि की मौत मामले में सीबीआइ जांच की मांग की जा रही है. इसके लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई है. बता दें कि अधिवक्ता सुनील चौधरी ने सीबीआइ जांच की मांग की है. उनकी याचिका में कहा गया है कि इस मामले में यह बात सामने आ रही है कि कोई उच्च पुलिस अधिकारी भी इस प्रकरण में शामिल हैं, ऐसे में पूरे मामले की निष्पक्ष जांच संभव नहीं है.


 
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी आज श्री मठ बाघम्बरी गद्दी पहुंचे और उन्होंने मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि सरकार सीबीआइ जांच के लिए तैयार है, यदि निरंजनी अखाड़े के पंच परमेश्वर व अखाड़ा परिषद कहेगी तो मामले की सीबीआइ जांच कराई जाएगी.प्रयागराज से भारतीय जनता पार्टी की सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि यदि यह आत्महया है तो क्यों है, इसकी गहन जांच होनी चाहिए. यदि यह आत्महत्या नहीं है तो क्या है. इसकी जांच होनी चाहिए. यह संतों की सरकार है, इसमें किसी संत के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए.

वहीं अग्नि अखाड़े के संत और अमेठी संत परमहंस सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. इसके साथ ही कठोर कार्यवाही की भी मांग की है. उन्होंने कहा है कि देश के एक बड़े संत के साथ ऐसी घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है और संत समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय भी है.

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
महाकुंभ शताब्दियों पूर्व से हमारी आस्था का केंद्र बिंदु रहा है अरविंद गुप्ता
चित्र
पीएम नरेंद्र मोदी से मिले मंत्री दिनेश प्रताप सिंह
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र