न्यूयॉर्क टाइम्स का बयान- हमने मोदी को दुनिया का सबसे ताकतवर नेता नहीं कहा, पत्रकार बोले- फोटोशॉप का डंका बज रहा है

 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के बाद सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है।
यह तस्वीर अमेरिका की प्रतिष्ठित अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के फ्रंट पेज की है। जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो छपी हुई है।
इसके साथ हैडिंग लिखी गई है कि धरती की आखिरी सबसे अच्छी उम्मीद दुनिया के सबसे चहेते और ताकतवर नेता हमें आशीर्वाद देने के लिए आए।

ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भाजपा समर्थक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधने में लगे हुए थे। लेकिन इस तस्वीर की जांच किए जाने पर सच्चाई कुछ और ही है।

इस मामले में न्यूयॉर्क टाइम्स कम्युनिकेशंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जानकारी साझा की है। जिसमें लिखा है कि यह फोटो फैब्रिकेटेड है।

इस तस्वीर की सच्चाई बताते हुए न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि यह तस्वीर उन मनगढ़ंत तस्वीरों और खबरों में से एक है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए न्यूयॉर्क टाइम के नाम से प्रसारित किया जा रहा है।


 सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर 26 सितंबर की है। जबकि 26 सितंबर के न्यूयॉर्क टाइम्स के एडिशन में फ्रंट पेज पर जो फोटो छपी है। वो कुछ और है। उस फोटो में पुलिस द्वारा किसी मर्डर की जांच की खबर छापी गई है।न्यूयार्क टाइम्स द्वारा जारी किए गए इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर मोदी समर्थकों की किरकिरी हो रही है।इस कड़ी में वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम ने ट्वीट कर लिखा है कि मोदी भक्तों के फर्जीवाड़े और फोटोशॉप का डंका दुनिया भर में बज रहा है।

 गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर गए थे। जहां उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की थी।

पीएम मोदी के इस दौरे का मोदी समर्थक मीडिया द्वारा बड़े स्तर पर महिमामंडन किया जा रहा था।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
मोदी खुद शहंशाह, मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं: गुजरात में प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर किया पलटवार
चित्र
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की आपातकाल बैठक में वर्किंग कमेटी की गई भंग सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष चुने गए डॉक्टर अनूप श्रीवास्तव
चित्र
साहित्यकार संतोष पटेल को मिला ओमप्रकाश वाल्मीकि सम्मान 2021
चित्र