प्रधानमंत्री मोदी देश की अर्थव्यवस्था के हित में वित्त मंत्री का शीघ्र बदलाव सुनिश्चित करें, अधिवक्ता पुनीत कंसल,

 

पुनीत कंसल

गाजियाबाद, गाजियाबाद टैक्सेशन बार के अध्यक्ष पुनीत कंसल ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत कहा कि हमारे भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से देश का हर नागरिक वाकिफ है और उनकी नीतियों से जो लाभ जमीनी स्तर पर और  बुनियादी तौर पर आम नागरिकों को मिल रहा है वह  अपने आप में सर्वश्रेष्ठ  है ,आपने कहा मोदी  ने स्वच्छता अभियान से लेकर तकरीबन 2 दर्जन से भी अधिक ऐसी महत्वकांक्षी योजना देशवासियों को सौंपी है जिसका देश का हर नागरिक कृतज्ञ  है। पुलिस कंसल ने कहा कि धारा 370 ,35a ,तीन तलाक, स्वच्छता अभियान ,जीएसटी, देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार ,आस्था का प्रतीक राम मंदिर का निर्माण, जलमार्ग से यातायात और न जाने कितने क्षेत्रों  में बुनियादी परिवर्तन को दिशा देने वाले मोदी ने एक क्रांतिकारी सोच को बढ़ावा दिया है ,आपने कहा अभी कुछ दिन पूर्व टेक्नॉलॉजी पद्धति में प्रदूषण और पर्यावरण को तथा बढ़ती पेट्रोल की कीमतों को ध्यान में रखते हुए  इलेक्ट्रॉनिक्स गाड़ियों को बढ़ावा देना भी शामिल है, लेकिन आज करोना  के वजह से या वित्त मंत्रालय की दिशा हीनता के कारण रोजगार का क्षेत्र बहुत पीछे चला गया है, आज देश का हर  नागरिक एक टकटकी भरी निगाह से प्रधानमंत्री को देखता है और उनसे उम्मीद लगाता है कि कुछ ऐसी योजनाएं आएंगी जिससे हमें नौकरी मिलेगी, हमारे परिवार का पालन पोषण अच्छी तरीके से होगा, वर्तमान परिपेक्ष में व्यापारी चाहे ट्रेडिंग का काम करते हो या सर्विस सेक्टर में काम करते हो या ऐसे औद्योगिक इकाई जो  उत्पादन के क्षेत्र में जुड़े हो  सभी क्षेत्रों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। पुनीत कंसल ने कहा कि एक ओर जहां मोदी  की योजनाएं परवान की ओर बढ़ रही है ,वहीं वित्त मंत्री सीतारमण की जो भी नीतिगत प्रणाली है उसे देश की आर्थिक व्यवस्था बहुत ही नीचे जा रही है ,इसलिए बहुत आवश्यक है कि देश हित में भारत देश के प्रधानमंत्री एक उचित कदम उठाते हुए वित्त मंत्री सीतारमण के  स्थान पर किसी ऐसे वित्त मंत्री को चयनित करें जो देश की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में अपनी परिपक्वता और अपनी निर्णायक दिशा से देश की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में योगदान दें और जिसका परिणाम देश की आर्थिक स्थिति में अमूल चूक बढ़ोतरी सुनिश्चित हो।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
महाकुंभ शताब्दियों पूर्व से हमारी आस्था का केंद्र बिंदु रहा है अरविंद गुप्ता
चित्र
पीएम नरेंद्र मोदी से मिले मंत्री दिनेश प्रताप सिंह
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र