प्रयागराज : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी का फैसला हो गया है. अखाड़ा परिषद के पंच परमेंश्वरों ने वसीयत के आधार पर बलबीर गिरि को उनका उत्तराधिकारी बनाया है. पांच अक्टूबर को नरेंद्र गिरि का षोडशी संस्कार होगा. इसी दिन बाघंबरी मठ की गद्दी पर बलबीर गिरि को बैठाया जाएगा.
महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद उनके रजिस्टर्ड वसीयत का खुलासा हुआ. इसमें उन्होंने जून 2020 में ही बलबीर गिरि को अपना उत्तराधिकारी बनाया था. वसीयत के आधार पर ही मठ का उत्तराधिकारी चुना जाता है. साल 2004 में महंत नरेंद्र गिरि भी ऐसे ही मठाधीश बने थे.
इससे पहले महंत गिरि का सुसाइड नोट मिला था. उसमें उन्होंने बलबीर गिरि को अपना उत्तराधिकारी बनाने की घोषणा की थी. वहीं सुसाइड नोट में उन्होंने अपने दूसरे शिष्य आनंद गिरि को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था. सुसाइड नोट के आधार पर पंच परमेश्वरों ने उन्हें उत्तराधिकारी बनाने से इनकार कर दिया था.
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiEvFOzlXU2rv3TPJ9XWtawMS3-9D6DbEMwzF4CAZQRCB_iXF5QCW1S_MuVAs6Y1A5fEQZaU6n1xi1FnBmXJK8DQcMzyEY5AazTbYrCTz0h5ws524wGhCrFSPehpnn95H-IgbHrAliRdtBI/w640-h478/IMG-20210929-WA0097.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjhH98gj84fIP1oE5y3i2Bbv4T0bRXBimotCyCsdb4kjKK1yaAHftVAp1QqnMNOBAC6L2Bd1JRGRfm3qVTBojQEkU_bLGeGRQET1UhFMpLNmU5kK9GQSUJaXiv0CRlICIMH3hPlKjNhTTSl/w362-h640/IMG-20210929-WA0010.jpg)