बीते कुछ दिनों से रसोई गैस की कीमतें बढ़ाए जाने का मुद्दा चर्चा में बना हुआ है। एक महीने के अंदर रसोई गैस सिलेंडर के दाम मोदी सरकार द्वारा 50 रुपए बढ़ाए जाने के बाद इस वक्त सिलेंडर 885 रुपए का हो गया है।
मोदी सरकार ने रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी को भी खत्म कर दिया है।रसोई गैस के दाम बढ़ने से गरीब परिवारों का गणित पूरी तरह से बिगड़ चुका है। उनके लिए परिवार के लिए खाना कमाना और खाना बनाना भी महंगा कर दिया गया है।
आलम यह है कि आने वाले वक्त में अगर ऐसे ही रसोई गैस के दाम बढ़ते रहे तो देश भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएगा।मोदी सरकार द्वारा देश में बढ़ाई जा रही महंगाई का मुद्दा देश के विपक्षी दलों द्वारा लगातार उठाया जा रहा है।
इस मामले में जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला है।उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि इस LPG सब्सिडी कभी खत्म नहीं होगी, लगभग हो गयी खत्म। आरक्षण कोई माई का लाल खत्म नहीं कर सकता, न सरकारी कंपनी,न नौकरी तो आरक्षण समाप्त।
जब तक जान है रेलवे बिकने नहीं दूंगा, रेलगाड़ी, स्टेशन, रेल लाइन तक बिक रहे हैं। देश को झुकने नहीं दूंगा, तालिबान के कदमों में झुका दिया। जुमलेबाज धोखेबाज!
जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव के ट्वीट से आशय है कि मोदी सरकार ने केंद्र की सत्ता में आने से पहले देश की जनता से जो भी वादे किए हैं।