जावेद अख्तर बोले- RSS, VHP और बजरंग दल समर्थक भी तालिबान से कम नहीं हैं, ये भी बर्बर हैं

 

अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा किए गए कब्जे के बाद अब जल्द ही वहां सरकार का गठन किया जाने वाला है।सूत्रों के मुताबिक, अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा ईरान मॉडल पर सरकार का गठन किया जा सकता है।
 तालिबान को लेकर भारत के नेताओं द्वारा अजीबोगरीब बयानबाजी की जा रही है। इसी बीच गीतकार जावेद अख्तर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने तालिबान को बर्बर करार दिया है।

इस संदर्भ में जावेद अख्तर ने एनडीटीवी से बात करते हुए तालिउन्होंने कहा है कि इस बात में कोई दो राय नहीं कि तालिबानी बर्बर है। वो जो भी हरकतें करते आए हैं, वो निंदाजनक है।  तालिबान के मुद्दे पर बातचीत करते हुए गीतकार जावेद अख्तर ने भारत के हिंदूवादी संगठनों आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि दक्षिणपंथी संगठनों की विचारधारा भी दमनकारी है।राज्यसभा सांसद रह चुके जावेद अख्तर ने कहा कि अगर तालिबान बर्बर है तो आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल समर्थक भी वैसे ही हैं।  देश में मुसलमानों का एक छोटा सा हिस्सा ही तालिबान का समर्थन कर रहा है। सच्चाई ये है कि दक्षिणपंथी संगठन तालिबान का इस्तेमाल कर खुद को प्रमोट कर रहे हैं। की हरकतों की जमकर आलोचना की है।जिन मुसलमानों से मैंने बात की है। उनमें से ज्यादातर हैरान थे कि कुछ लोगों ने तालिबान के समर्थन में बयान दिए हैं।  भारत में युवा मुसलमान अपनी लिए रोजगार, अच्छी शिक्षा और बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा चाहते हैं।  वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी हैं। जो महिला और पुरुषों में भेदभाव करने जैसी सोच जावेद अख्तर का कहना है कि भारत एक सेक्युलर देश है। यहां की आबादी सेक्युलर है। ऐसे में तालिबानियों के विचार किसी भी भारतीयों को आकर्षित नहीं कर सकते। भारत के लोग सभ्य और सहनशील है। भारत कभी भी तालिबानी देश है नहीं बन सकता।रखते हैं। यह देश को पीछे ले जाने वाली सोच है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
उपहार और त्योहार के पावन पर्व पर वैभव सुजुकी ग्राहकों के लिए पूर्ण निष्ठा से समर्पित है
चित्र
World Food Day 2024: कब भूखमरी एवं भूखें लोगों की दुनिया से निजात मिलेगी?
चित्र
योगी सरकार का बड़ा कदम, एआई सीसीटीवी से अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र