पेट्रोल डीजल के दाम में लगी आग! पहली बार पेट्रोल पहुंचा 120 रुपये लीटर

 


नई दिल्ली : लगातार हो रही बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल-डीजल का दाम अब रिकॉर्ड तोड़ स्तर पर पहुंच गया है. आज पहली बार पेट्रोल 120 रुपये लीटर के करीब पहुंच चुका है. अक्टूबर महीने में ही अब तक 17 बार से ज्यादा ईंधन की कीमतों में इजाफा किया गया है. महज तीन दिन को छोड़कर हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं.

इन शहरों में है पेट्रोल 120 के करीब

  • राजस्थान के श्रीगंगानगर में पहली बार पेट्रोल 119.05, डीजल 109.88 रुपये प्रति लीटर.
  • मध्यप्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल की कीमत 118.35 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है. वहीं डीजल 107.50 रुपये है.
  • सतना में प्रीमियम पेट्रोल का दाम 120 रुपये के पार हो गया है और डीजल भी 105.67 प्रति लीटर बिक रहा है.
  • अलीराजपुर में सुपर पेट्रोल 120 रुपये लीटर तथा डीजल 105.51 प्रति लीटर दाम पर बिका है.
  • मध्यप्रदेश के रीवा में 117.95 प्रति लीटर, डीजल 107.14
  • मध्यप्रदेश के अनूपपुर में 118.35 प्रति लीटर, डीजल 107.50
  • मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में 117.34 प्रति लीटर, डीजल 106.58
  • मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में 117.56 प्रति लीटर, डीजल 106.76
  • दिल्ली पेट्रोल 106.89 रुपये और डीजल 95.62 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई पेट्रोल 112.78 रुपये और डीजल 103.63 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई पेट्रोल 103.92 रुपये और डीजल 99.92 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता पेट्रोल 107.44 रुपये और डीजल 98.73 रुपये प्रति लीटर

मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए चेक करें रेट
 


देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी करती है. नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आप 92249 92249 नंबर पर एसएमएस भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
उपहार और त्योहार के पावन पर्व पर वैभव सुजुकी ग्राहकों के लिए पूर्ण निष्ठा से समर्पित है
चित्र
World Food Day 2024: कब भूखमरी एवं भूखें लोगों की दुनिया से निजात मिलेगी?
चित्र
योगी सरकार का बड़ा कदम, एआई सीसीटीवी से अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र