आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत महानगर गोल मार्केट स्थित "प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र" पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित "स्वास्थ्य परीक्षण शिविर"का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा द्वारा किया गया।
 लखनऊ हिंदी दैनिक आज का मतदाता : इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा और महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा वरिष्ठ जनों को निःशुल्क औषधि का वितरण भी किया गया।
 

 कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व सुरक्षा के क्षेत्रों में विशेष ध्यान देते हुए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं जिसमें प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र चिकित्सा के क्षेत्र में गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। जन औषधि केंद्रों व आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से आम आदमी व गरीबों को विश्वसनीयता के साथ चिकित्सा उपलब्ध कराने का प्रयास सफल हुआ है। कोरोना संक्रमण के चलते चिकित्सा के क्षेत्र में लंबी लड़ाई लड़ी गई है जिसके अंतर्गत अनेकों नए एम्स व चिकित्सालयों का निर्माण प्रदेश में योगी सरकार द्वारा भी किया गया है। आज प्रदेश में 33 मेडिकल कॉलेज के माध्यम से जनता को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोले जाने की दिशा में कार्य चल रहा है। कोरोना संक्रमण के समय भी कोरोना संक्रमित मरीजों को मुफ्त टेस्टिंग,  व इलाज उपलब्ध कराया गया और विश्व का सबसे बड़ा निशुल्क टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है। सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत लखनऊ महानगर के कार्यकर्ताओं ने भी जनसेवा व संक्रमण से बचाव के जागरूकता हेतु अभूतपूर्व कार्य किए व नगर निगम द्वारा भी वृहद स्तर पर सफाई और सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया जिससे कोरोना संक्रमण पर काबू पाने में हम सफल रहे।
 

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, महानगर कोषाध्यक्ष हेमंत दयाल, कार्यक्रम व स्वास्थ्य शिविर संयोजक विनय शुक्ला, डॉ० आलोक पांडे, डॉ० प्रवीण झा महिला, मोर्चा महानगर महामंत्री रीना चौरसिया व बड़ी संख्या में वरिष्ठ जन और लाभार्थी   उपस्थित रहे।







टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
इंडिया गठबंधन से कांग्रेस को निकालना संभव नहीं लेकिन हार के डर ने केजरीवाल को कर दिया है परेशान
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
महाकुंभ शताब्दियों पूर्व से हमारी आस्था का केंद्र बिंदु रहा है अरविंद गुप्ता
चित्र