त्योहारी सीजन से पहले सोने के भाव में आई गिरावट, चांदी के दाम बढ़े

 


नई दिल्ली,: त्यौहारी सीजन से पहले सोने की खरीददारी कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. आज हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने के भाव में मामूली गिरावट आई. वहीं, बुलियन मार्केट में चांदी के भाव में तेजी नजर आई.


 
सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 14 रुपये सस्ता होकर 46966 पर कारोबार करता नजर आया. बुलियन मार्केट में 22 कैरेट गोल्ड का रेट करीब 14 रुपये गिरकर 43021 रुपये के करीब आ गया है. वहीं, चांदी 295 रुपये बढ़कर 61375 रुपये किलो पर खुली.

कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण सोमवार को डोमेस्टिक मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के प्राइसेज में कमी रही. एमसीएक्स पर गोल्ड का फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट 0.2 प्रतिशत घटकर 46,937 रुपये प्रति 10 ग्राम और सिल्वर 61,737 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहे थे. हालांकि, गोल्ड का प्राइस अभी भी सितंबर के अंत में 45,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के लो लेवल से काफी अधिक है.

इंटरनेशनल मार्केट में ये रहे दाम
इंटरनेशनल मार्केट्स में गोल्ड के प्राइसेज फ्लैट थे. गोल्ड का स्पॉट प्राइस 1,755.83 डॉलर प्रति औंस पर था. इस सप्ताह इसमें 0.3 प्रतिशत की कमी हुई है. डॉलर इंडेक्स के एक वर्ष के हाई के निकट होने से गोल्ड के प्राइस पर प्रेशर है. डॉलर में मजबूती से अन्य करेंसी में गोल्ड खरीदने वालों की कॉस्ट बढ़ जाती है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने पिछले महीने कहा था कि नवंबर में बॉन्ड की खरीद में कटौती हो सकती है. हालांकि, यह सितंबर के एंप्लॉयमेंट डेटा पर निर्भर होगा.जानें आपके शहर में क्या हैं सोने का रेट

आज दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,060 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,260 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 45,940 और 24 कैरेट सोना 46,940 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,400 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,100 रुपए है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,190 और 24 कैरेट 48,210 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
टिप्पणियाँ
Popular posts
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र