फीरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा: अज्ञात वाहन ने पिता-पुत्र समेत तीन को रौंदा

 


फीरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फीरोजाबाद के माखनपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर शनिवार रात बाइक सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

 


मिली जानकारी के मुताबिक जिले के पचोखरा के धर्मपुर जरखी गांव निवासी 18 वर्षीय सुखवीर अपने पिता राजकुमार व मैनपुरी के गांव अतिकुल्लापुर निवासी कृपाल के साथ बाइक से मैनपुरी से फीरोजाबाद की ओर आ रहे थे. लेकिन तभी इंदुमयी गांव के पास उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि हादसे में कृपाल सिंह और सुखवीर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि राजकुमार गंभीर रूप से घायल था और पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा. जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई. वहीं अभी तक वाहन का पता नहीं चल सका है.

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
इंडिया गठबंधन से कांग्रेस को निकालना संभव नहीं लेकिन हार के डर ने केजरीवाल को कर दिया है परेशान
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
महाकुंभ शताब्दियों पूर्व से हमारी आस्था का केंद्र बिंदु रहा है अरविंद गुप्ता
चित्र