चक्रधरपुर में 1 परिवार के 3 लोगों की हत्या कर दफनाया शव, 4 गिरफ्तार

 


राची : झारखंड के चाईबासा जिले के बंदगांव थाना क्षेत्र के पोडेंगेर गांव में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की हत्या कर कोयल कारो नदी घाट में दफना देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. चक्रधरपुर अनुमंडल के बंदगांव थाना अंतर्गत पोडेंगेर गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर कोयल कारो नदी घाट पर शवों दफना दिया गया था. बंदगांव पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर तीनों शवों को बरामद किया. तीनों शवों को देर शाम को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर लाया गया. पुलिस ने हत्या में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार पोडेंगेर गांव निवासी 48 वर्षीय सालेम डांगा, उसकी पत्नी 40 वर्षीय बेलानी डांगा और छोटी पुत्री 13 वर्षीय राहिल डांगा हत्या गांव के ही नौ लोगों ने आपसी विवाद में चाकू से गला रेत कर कर दी थी. घर में चूल्हे पर भात बनाने वाला हंडी चढ़ा हुआ था और परिवार के तीन सदस्य गायब थे.

 


वहीं बंदगांव पुलिस ने लापता होने की सूचना मिलने पर तीनों की खोजबीन व पूछताछ पुलिस ने करना शुरू किया. तब गांव के ही माक्र्स डांगा को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसने हत्या करने की बात कबूल करते हुए कहा कि तीनों को दफना दिया गया है. बंदगांव पुलिस ने कोयल कारो नदी घाट से तीनों की लाश बरामद किया था। इस मामले में बंदगांव पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि पांच लोग फरार हैं। सभी की गिरफ्तारी आरोपी माक्र्स डांगा के बयान पर हुई है.मृतक के भगीना दामाद अगस्तीन होरो ने बताया कि मृतक सालेम डांगा की तीन पुत्री है. दो पुत्री 18 वर्षीय बसंती डांगा और 15 वर्षीय सुसाना डांगा है. दोनों अपने मौसी घर में थी. इस कारण उनकी जान बच गई. इस संबंध में चक्रधरपुर के प्रभारी डीएसपी दिलीप खालखो ने बताया कि पोडेंगेर गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या आपसी रंजिश के कारण हुई है. अभी पूर्ण रूप से खुलासा नहीं हुआ है. जल्द कर लिया जाएगा.

Advertisement
टिप्पणियाँ
Popular posts
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र