बस और टैंकर की टक्कर से लगी आग, 12 लोगों की जिंदा जलने से मौत

 


जयपुर : राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया. मिल रही जानकारी के मुताबिक एक प्राइवेट बस और टैंकर ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर में12 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक टैंकर से टक्कर के बाद बस में आग लग गई थी और यात्रियों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला.

हालांकि पुलिस ने अभी तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक बस में हादसे के समय करीब 25 लोग सवार थे. 10 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है लेकिन अभी भी बस में और लोगों के फंसे होने की आशंका जाहिर की जा रही है. हालांकि भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.पुलिस के मुताबिक शुरुआती छानबीन में पता चला है कि रॉन्ग साइड से आ रहे टैंकर ने सवारियों से भरी बस में टक्कर सामने से टक्कर मार दी. बस में सवार एक यात्री के मुताबिक ये बस बालोतरा से रवाना हुई थी. इसी दौरान सामने से रॉन्ग साइड में आ रहे टैंकर ने बस को टक्कर मार दी. जिसके बाद बस में अचानक आग लग गई.ये आग इतनी भयंकर थी कि चंद मिनटों में ही कई यात्रियों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू टीम ने 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के साथ ही पचपदरा विधायक मदन प्रजापत प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई संभागीय आयुक्त समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं, हादसे में जिन लोगों की मौत हुई, उनके शव को भी निकालने की कोशिश की जा रही है.

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
मोदी खुद शहंशाह, मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं: गुजरात में प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर किया पलटवार
चित्र
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की आपातकाल बैठक में वर्किंग कमेटी की गई भंग सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष चुने गए डॉक्टर अनूप श्रीवास्तव
चित्र
साहित्यकार संतोष पटेल को मिला ओमप्रकाश वाल्मीकि सम्मान 2021
चित्र