अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर लगाये गंभीर आरोप, धरने पर बैठने की दी चेतावनी

 


लखनऊ : सपा प्रमुख अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए सोची-समझी और सधी रणनीति के साथ चुनावी मैदान में कदम बढ़ा रहे हैं. दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज चुनाव आयोग के खिलाफ धरने पर बैठने की चेतावनी दे दी है. अखिलेश यादव का कहना है कि जो मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ है. उसमें नए जोड़े गए नाम 21 लाख 56 हजार 262 हैं और काटे गए नाम 16 लाख 42 हजार 756 हैं. जो नाम काटे गए और जोड़े गए उन नामों की सूची हर बार चुनाव आयोग जारी करता है.

 


अखिलेश यादव का आरोप है कि इस बार चुनाव आयोग ना जाने किसके दबाव में इस सूची का प्रकाशन नहीं कर रही है. अखिलेश ने कहा कि अगर चुनाव आयोग ने इस सूची को जारी नहीं किया तो हम चुनाव आयोग के खिलाफ भी धरना देंगे.अखिलेश ने कहा कि हर चुनाव में जोड़े गए और काटे गए नाम की मतदाता सूची 2019 तक दी गई है, फिर इस बार क्यों नहीं दी जा रही है. राजनीतिक दलों को यह सूची क्यों नहीं दी जा रही है. क्या कारण है? उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग के ख़िलाफ धरना देना पड़ा तो हम चुनाव आयोग के बाहर धरने पर भी बैठ जाएंगे. अखिलेश ने कहा कि चुनाव आयोग में दिल्ली में जितने अधिकारी गए हैं सब यूपी से गए हैं. यूपी में ही चुनाव है. हम उम्मीद करते हैं कि चुनाव आयोग निष्पक्ष काम करेगा.

टिप्पणियाँ
Popular posts
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र