मिर्जापुर : प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक सदर रत्नाकर मिश्र, विधायक मझवां शुचिस्मिता मौर्य, विधायक छानबे राहुल प्रकाश एवं जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा स्थानीय राजकीय इण्टर कालेज में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत 29 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, 06 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, 01 दिव्यांगजन को कांन की मशीन, 07 दिव्यांगजनों को वैशाखी का वितरण किया गया.
श्रम विभाग द्वारा संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत श्रमिकों के पुत्र एवं पुत्रियों को कुल 200 साईकिल व मृत्यु अन्त्येष्टि योजना अन्तर्गत 09 लोगों को 2 लाख 25 हजार की धनराशि का स्वीकृति पत्र का वितरण एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा कुल 11 अनुसूचित जाति की महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण किया गया. उक्त अवसर पर ऊर्जामंत्री ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि वर्तमान सरकार श्रमिकों के बच्चो की शिक्षा, बेटियों का विवाह एवं मृत्यु विकलांगता एवं अक्षमता पेंशन जैसे तमाम कल्याणकारी योजनाओ द्वारा गरीबो, वंचितो, महिलाओं के जीवन को उनमुख कर रही हैं. विधायक सदर ने कहा कि आदिवासी, दलितों, विकलांगों, पिछड़ो सभी को एक साथ लेकर दीन दयाल उपाध्याय के अन्त्योदय को साकार कर रही हैं.विधायक मझवां ने कहा कि दिव्यांगो को ट्राइसाइकिल, महिलाओं को सिलाई मशीन, श्रमिक, बच्चों को साइकिल का वितरण यह सभी उन्हे एक अच्छे जीवन यापन एवं प्रगति पथ पर आगे बढऩे की प्रेरणा हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि विकलांगों, वंचितो एवं महिलाओं विषयक सभी लोक कल्याणकारी योजनाओ को जमीनी स्तर पर साकार करने के लिये जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है, कहा कि 251 उपकरणों एवं साइकिलों का वितरण लाभार्थियों को आगे बढऩे में सहायता करेगा. कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरिश चन्द दुबे, सहायक श्रमायुक्त, सुविज्ञ सिंह, जिला प्रोबेेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला सेवायोजन अधिकारी मुकेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार इत्यादि उपस्थित रहे.