करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हरनाज संधू का वीडियो शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी. नेहा धपिया ने भी हरनाज को बधाई दी.
हरनाज से पहले भारत की दो एक्ट्रेस ये खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. साल 1994 में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था. उसके बाद साल 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थीं. अब 21 साल बाद हरनाज ने ये ताज अपने नाम कर लिया है. हरनाज ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि मैं विश्वस्तर पर भारत का तिरंगा फैलाना चाहती हूं.
पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज संधू मॉडलिंग में अपना करियर बना रही हैं. उन्होंने चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी है. साथ ही चंडीगढ़ से ही ग्रेजुएशन कर मास्टर्स की भी डिग्री लेने वाली हैं.महज 21 साल की उम्र में हरनाज ने मॉडलिंग के कई कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट किया और जीत हासिल की. इन सबके बावजूद भी उन्होंने पढ़ाई से दूरी नहीं बनाई.
मिस यूनिवर्स बनने से पहले हरनाज संधू कई और खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं. हरनाज ने साल 2017 में टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़, साल 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार, साल 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब, वहीं साल 2021 में मिस यूनिवर्स इंडिया का टाइटल जीत अपने परिवार और देश का सम्मान बढ़ाया है. संधू ने ‘यारा दिया पू बरन’ और ‘बाई जी कुट्टंगे’ सहित कुछ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है.