नई दिल्ली हिंदी दैनिक आज का मतदाता संसद में कृषि कानूनों का निरस्तीकरण विधेयक पारित होने के बाद किसानों की घर वापसी को लेकर राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलवार को कहा कि किसानों के घर वापसी की अफवाह फैलाई जा रही है. एमएसपी और किसानों पर मुकदमा वापस लिए बिना कोई भी किसान यहां से नहीं जाएगा.
राकेश टिकैत बोले कि, 4 दिसंबर को हमारी बैठक है..उसमें हम फैसला लेंगे. जब तक एमएसपी पर कानून नहीं बन जाता और किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस नहीं लिए जाते, तब तक कोई भी किसान यहां से नहीं हिलेगा. मांगें पूरी होने के बाद ही हम यहां से जाएंगे.