चिराग ने सीएम नीतीश कुमार से विशेष सहायता वाले पैसे का मांगा हिसाब

 

पटना : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर प्रदेश की सियासत गरमायी हुई है. ऐसे में एनडीए में शामिल राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने नीतीश कुमार के इस मांग का साथ दिया तो वहीं चिराग पासवान ने भाजपा के एक दावे को हथियार बनाकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट किया है. जिसके माध्यम से सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. इसमें उन्होंने भाजपा के दावे को ही हथियार बनाया है और बिहार के विशेष सहायता वाले पैसे का हिसाब मांगा है.राजद की ओर से सांसद मनोज झा ने इस मांग को राज्यसभा में उठाया. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी सदन में इसे लेकर आवाज बुलंद की तो कांग्रेस के विधायक दल के नेता अजीत शर्मा भी इस मांग के साथ दिखे. लेकिन पूरे मामले को लेकर भाजपा किनारे ही दिखी. भाजपा नेता व राज्य सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भी इस मामले को लेकर यही कहा कि सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी इस मामले पर बेहतर वार्ता करेंगे. शाहनवाज हुसैन ने भी विशेष पैकेज का जिक्र कर एक संकेत दिया.

टिप्पणियाँ
Popular posts
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र