ट्विटर के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने छोड़ा पद

 


सेन फ्रंसिस्को, माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल ने पद संभालते ही कंपनी में बदलाव की प्रक्रिया शुरू की है. इसी योजना के तहत कंपनी के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने अपना पद छोड़ दिया है. हालांकि, कंपनी ने इन नए बदलावों को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है.

मीडिया रिपोर्ट्स में वॉशिंगटन पोस्ट की खबर के हवाले से कहा जा रहा है कि 2019 में कंपनी से जुड़ने वाले चीफ डिजाइन ऑफिसर डैंटली डेविस और 2011 से ट्विटर में काम कर रहे हेड ऑफ इंजीनियरिंग माइकल मोनटानो ने पद छोड़ दिया है. कंपनी की प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, ‘डैंटली का जाना हमारे संगठनात्मक मॉडल को ऐसे ढांचे के आसपास ले जाने पर केंद्रित है, जहां एक लीड मैनेजर कंपनी के मुख्य उद्देश्यों का समर्थन करेगा.’

बता दें कि जैक डोर्सी के पद छोडऩे के बाद अग्रवाल को ट्विटर की कमान दी गई थी. वे करीब एक दशक से ट्विटर के साथ हैं और 2017 से चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. ट्विटर के अनुसार, ‘पराग काम को बेहतर बनाने पर ध्यान दे रहे हैं और ट्विटर को अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए तैयार कर रहे हैं और ये बदलाव इन्हें ही ध्यान में रखते हुए किए गए हैं.’
जानकारी के मुताबिक, अग्रवाल ने ट्विटर लिखा था कि वह अपनी नियुक्ति को लेकर काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं एवं खुश हैं और उन्होंने डॉर्सी के ‘निरंतर मार्गदर्शन एवं दोस्ती’ के लिए उनका आभार व्यक्त किया. आईआईटी-बंबई और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र अग्रवाल 2011 से ट्विटर में काम कर रहे हैं और 2017 से कंपनी के सीटीओ हैं. जब वह कंपनी में शामिल हुए थे तब उसके कर्मचारियों की संख्या 1,000 से भी कम थी. डॉर्सी ने अपने ट्विटर पेज पर डाले एक पत्र में लिखा कि वह कंपनी छोड़ने को लेकर ‘काफी दुखी लेकिन काफी खुश भी हैं’ और यह उनका अपना फैसला है.

टिप्पणियाँ
Popular posts
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र