डोर टू डोर प्रचार के लिए नोएडा पहुंचीं प्रियंका गांधी

 

नोएडा: कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी अपने डोर-टू-डोर अभियान के लिए नोएडा पहुंची हैं. कांग्रेस ने नोएडा से पंखुड़ी पाठक को प्रत्याशी खड़ा किया है. उन्हीं को वोट देने की अपील करने के लिए प्रियंका गांधी आज नोएडा में मौजूद हैं.नोएडा पहुंचने पर प्रियंका गांधी ने सबसे पहले सेक्टर 26 के कालीबाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद नोएडा से कांग्रेस की महिला प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के लिए डोर टू डोर कैम्पेन शुरू किया.प्रियंका गांधी का नोएडा क्लब में अलग अलग तबकों के लोगों के साथ मुलाकात करने और नोएडा से सम्बंधित परेशानियों को जानने का भी कार्यक्रम है. इन लोगों में सफाईकर्मी, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी, डॉक्टर्स,  आईटी पटोफेशनल्स, नोयडा उद्योग जगत के लोग शामिल हैं.खास बात यह है कि प्रियंका गांधी का यह पहला फिजिकल कैंपेन होगा. इससे पहले वह फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से जनता से जुड़ती आ रही हैं.कल मंगलवार को प्रियंका गांधी दादरी में भी घर-घर पहुंचकर प्रचार करेंगीं. कांग्रेस की प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के पक्ष में कांग्रेस के बड़े नेता लगातार शहर में कैंपेन कर रहे हैं. इसका फायदा पाठक को कितना होगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन फिलहाल यह सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.

टिप्पणियाँ
Popular posts
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र