उत्तर प्रदेश में भी कई बड़े नेता रविदास जयंती के मौके पर उनकी जन्मस्थली पहुंच रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बुधवार को वाराणसी के सीरगोवर्धनपुर स्थित संत रविदास महाराज की जन्मस्थली पर पहुंच रहे हैं. उन्होंने संत रविदास महाराज के मंदिर में मत्था टेका. मुख्यमंत्री योगी भी सुबह 10 बजे रविदास मंदिर पहुंचे.
चुनाव से पहले दलित समुदाय के वोटर्स को लुभाने के लिए सभी दलों के प्रमुख नेता रविदास जयंती पर रविदास आश्रम पहुंच रहे हैं. पंजाब में संत रविदास के अनुयायी बड़ी संख्या में हैं. 16 फरवरी को रविदास जयंती के मौके पर पंजाब से लोग वाराणसी जाते हैं. यहीं के सीरगोवर्धन गांव में संत रविदास का जन्म हुआ था. उनकी जयंती पर हर साल समारोह होता है.
पंजाब में चुनाव पहले 14 फरवरी को होने थे, लेकिन रविदास जयंती पर लोग वाराणसी चले जाते हैं, इसलिए लोग वोट डालने नहीं आते, जिसके चलते चुनाव की तारीख बढ़ा दी गई. अब यहां 20 फरवरी को वोटिंग होगी.