एमएलसी चुनाव के दूसरे चरण के लिए भाजपा ने घोषित किए छह प्रत्याशी

लखनऊ: विधान परिषद के चुनाव के दूसरे चरण के लिए भारतीय जनता पार्टी ने छह प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. पार्टी पहले चरण के लिए 30 प्रत्याशियों को पहले ही टिकट दे चुकी है. जिसमें सबसे ज्यादा टिकट क्षत्रियों को दिए गए हैं. इसके साथ ही पहले चरण के चुनाव के लिए तीन महिला प्रत्याशियों को भी मैदान में उतारा है. वहीं खास बात ये है कि परिषद के चुनाव में बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों को कोई सीट नहीं दी है.

पार्टी ने बस्ती-सिद्धार्थ नगर स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से सुभा, यदुवंश को प्र्तयाशी बनाया है. जबकि कानपुर-फतेहपुर स्थानीय प्राधिकरण से अविनाश सिंह चौहान, मिर्जापुर-सोनभद्र स्थानीय प्राधिकरण से विनीत सिंह, सुल्तानपुर स्थानीय प्राधिकरण से शैलेन्द्र प्रताप सिंह, वाराणसी स्थानीय प्राधिकरण से सुदामा सिंह पटेल और जौनपुर स्थानीय प्राधिकराण से बृजेश सिहं प्रिंशु को प्रत्याशी घोषित किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं.

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जातीय समीकरणों को साधने की कोशिश की है और 30 उम्मीदवारों की सूची में उसने सबसे ज्यादा क्षत्रियों को टिकट दिए हैं. वहीं पांच ब्राह्मणों और तीन महिलाओं को भी टिकट दिए गए हैं. इसके साथ ही एक कायस्थ, दो यादव, एक सैनी, दो जाट, एक कुर्मी, एक कलवार, एक नाई, एक गुर्जर को टिकट दिया है. पार्टी ने तीन महिला प्रत्याशियों को भी टिकट दिए हैं और इसमें बहराइच से डा. प्रज्ञा त्रिपाठी, झांसी-जालौन-ललितपुर सीट से रामा निरंजन और मुजफ्फरनगर-सहारनपुर सीट से वंदना मुदित वर्मा को उम्मीदवार बनाया है.

बीजेपी ने विधान परिषद में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की रणनीति तैयार की है और पार्टी ने पिछले दिनों समाजवादी पार्टी से अलविदा कहने वाले विधान परिषद के सदस्यों को भी टिकट दिया है. पार्टी ने सीपी चंद, रविशंकर सिंह पप्पू, नरेंद्र भाटी और रामा निरंजन को टिकट दिया है. इन तीनों नेताओं ने पिछले दिनों ही समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी का का दामन थामा था. इसके साथ ही पार्टी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए दिनेश प्रताप सिंह को भी टिकट दिया गया है.

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
उपहार और त्योहार के पावन पर्व पर वैभव सुजुकी ग्राहकों के लिए पूर्ण निष्ठा से समर्पित है
चित्र
World Food Day 2024: कब भूखमरी एवं भूखें लोगों की दुनिया से निजात मिलेगी?
चित्र
योगी सरकार का बड़ा कदम, एआई सीसीटीवी से अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र