पशुपालन विभाग, उ0प्र0 एवं उ0प्र0 पशुधन विकास परिषद की महिला अधिकारियों एवं सहकर्मियों द्वारा सावन संगीत समारोह का आयोजन

  


महिला अधिकारियों एवं सहकर्मियों द्वारा सावन संगीत समारोह का आयोजन

 हिंदी दैनिक आज का मतदाता
पशुपालन विभाग, उ0प्र0 एवं उ0प्र0 पशुधन विकास परिषद की महिला अधिकारियों एवं सहकर्मियों द्वारा सावन संगीत समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 52 महिलाओं द्वारा शिव स्तुति, शिव चर्चा के साथ-साथ सावन संगीत एवं नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा0 नीलम बाला, अध्यक्षा महिला विंग, पशुपालन विभाग/उप निदेशक, पशुपालन विभाग एवं संचालन डा0 वीनू पाण्डेय, पशु चिकित्साधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित के रूप में डा0 सरस्वती शुक्ला, पशु चिकित्साधिकारी, डा0 वंदना राय पशु चिकित्साधिकारी एंव विशिष्ठ आमंत्री श्रीमती आशा सिंह, पत्नी मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उ0प्र0 पशुधन विकास परिषद, श्रीमती निधि वर्मा एवं सरिता वर्मा, सूचना अधिकारी, सूचना विभाग, उ0प्र0 द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर कैट वाक का आयोजन भी किया गया। सफल प्रतिभागियों को विशेष आंमत्री एवं अध्यक्ष द्वारा पुरस्कार से नवाजा गया। पशुपालन विभाग, उ0प्र0 एवं उ0प्र0 पशुधन विकास परिषद की महिला अधिकारियों एवं सहकर्मियों द्वारा भारत देश की परम्परागत नीति/विचारों/समाज में महिलाओं का योगदान एवं एक सफल एवं सुसंस्कृत समाज की परिकल्पना हेतु महादेव एवं पार्वति माता से याचना की। इस अवसर पर गरीब परिवरों के बच्चों को चिन्हित कर उन्हें साक्षर करने/स्कूल भेजने का कार्यक्रम कराने एवं उ0प्र0 पशुधन विकास परिषद द्वारा जनपद लखनऊ या समीपवर्ति जनपद बाराबंकी में पशुधन अधिक्य एक ग्राम को गोद ले कर पशुधन के आयामों से सर्वागींण विकास हेतु संकल्प लिया गया। इस अवसर पर हर घर तिरंगा तथा देश एवं प्रदेश सरकार की संकल्पना सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास को साकार करने हेतु भी संकल्प लिया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
उपहार और त्योहार के पावन पर्व पर वैभव सुजुकी ग्राहकों के लिए पूर्ण निष्ठा से समर्पित है
चित्र
World Food Day 2024: कब भूखमरी एवं भूखें लोगों की दुनिया से निजात मिलेगी?
चित्र
योगी सरकार का बड़ा कदम, एआई सीसीटीवी से अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र