मुझे भाजपा में शामिल होने के बदले सभी मामले बंद करने का प्रस्ताव मिला: मनीष सिसोदिया

 


सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में दर्ज एक एफआईआर में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 15 अन्य लोगों तथा संस्थाओं को नामजद किया है. बीते जुलाई महीने में उपराज्यपाल द्वारा आबकारी नीति में अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफ़ारिश की गई थी.नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन्हें पार्टी से जुड़ने पर उनके खिलाफ सभी मामले बंद करने का प्रस्ताव दिया है.

सिसोदिया ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा कि वह ‘साजिशकर्ताओं और भ्रष्ट लोगों’ के सामने कभी नहीं झुकेंगे.

गौरतलब है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में दर्ज एक एफआईआर में सिसोदिया समेत 15 अन्य लोगों तथा संस्थाओं को नामजद किया है.आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘मेरे पास भाजपा का संदेश आया है – ‘आप’ छोड़कर भाजपा में आ जाओ, आपके खिलाफ सीबीआई और ईडी के सारे मामले बंद करवा देंगे.’

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘भाजपा को मेरा जवाब है – मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं और राजपूत हूं. सिर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियों, षड्यंत्रकारियों के सामने नहीं झुकूंगा. मेरे खिलाफ सारे मामले झूठे हैं. जो करना है कर लो.’

वहीं, भाजपा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सिसोदिया के दावे को ‘अनर्गल’ बताया है.

भाजपा ने आरोप लगाया कि इस प्रकार की बयानबाजी कर दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी आबकारी नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले को भटकाने का प्रयास कर रही है.

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं इतना ही कहूंगा कि जिनकी नीयत खोटी है, सोच छोटी है, उनको कोई क्या तोड़ेगा?’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनका अहंकार तो दिल्ली की जनता तोड़ रही है.

उन्होंने कहा, ‘ये सब अनर्गल बातें करना बंद कीजिए. आपको अगर इस बात का अहंकार है कि भ्रष्टाचार करके जनता के पैसे लूटकर उत्तर भी नहीं देंगे तो आपका अहंकार भी टूटेगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जनता के एक-एक पैसे की वसूली हो.’

गौरतलब है कि सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में दर्ज एक एफआईआर में सिसोदिया समेत 15 अन्य लोगों तथा संस्थाओं को नामजद किया है.

भाटिया ने दावा किया कि भाजपा की ओर से इस मुद्दे पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल चुप हैं, क्योंकि वह ‘निरूत्तर’ हैं.उन्होंने कहा कि उठाए जा रहे सवालों के जवाब में ‘आप’ नेताओं के अलग-अलग वक्तव्य सामने आते हैं, जिनमें न तो ईमानदारी है और न ही कोई तालमेल है.’

दक्षिणी दिल्ली से भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी ने आप नेताओं पर आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के मुद्दे को भटकाने के लिए उसके नेता इधर-उधर की बात कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘ऐसे भ्रष्ट व्यक्ति को, देशद्रोही व्यक्ति को, भाजपा चिमटे से भी नहीं छुएगी.’

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
उपहार और त्योहार के पावन पर्व पर वैभव सुजुकी ग्राहकों के लिए पूर्ण निष्ठा से समर्पित है
चित्र
World Food Day 2024: कब भूखमरी एवं भूखें लोगों की दुनिया से निजात मिलेगी?
चित्र
योगी सरकार का बड़ा कदम, एआई सीसीटीवी से अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र