राजनगर रेसीडेंसी सोसाइटी में कोविड वेक्सीनेशन कैम्प का सफल आयोजन

 


आज दिनाँक 28.8.22 को स्वास्थ्य विभाग, गाजियाबाद एवं श्री अग्रवाल सेवा सामिति के सहयोग से राजनगर रेसीडेंसी सोसाइटी में कोविड वेक्सीनेशन कैम्प का  सफल आयोजन हुआ।

कैम्प में कुल 328 लोगों को वैक्सीन लगाई गयी।

कैम्प में राजनगर एक्सटेंशन की 15 सोसिएटियों से एवं नोएडा,विजय नगर,नेहरू नगर,नंदग्राम,सिहानी,लाल कुआं, वैशाली,गड़ी, संजय नगर व घुकना से आये परिवारों ने वेक्सीनेशन करा कर कोविड संक्रमण के प्रति अपने को सुरक्षित किया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्रीमती श्रीमती अंजू रानी एवं श्री राजीव यादव जी ने  वेक्सीनेशन कार्य को पूर्ण किया।

आज के सफल आयोजन में

राजनगर रेसीडेंसी सोसाइटी से उपस्थित निवासीगण  श्रीमती रेनुका गुप्ता जी, श्रीमती निधि सिंघल जी,श्री राजीव गुप्ता जी, श्री राजीव सिंघल जी,श्री अनिल गुप्ता जी,श्री सनी श्रीवास्तव जी,श्री आलोक गौड़ जी,श्री नवीन त्यागी जी,श्री अपूर्व गौड़ जी,श्री गौरव गर्ग जी, श्री पी सी जोशी जी ।
युवा टीम लवय गुप्ता,हर्षित सिंघल, हार्दिक सिंघल  व मेंटिनेंस व सेक्युरिटी स्टाफ ने बहुत ही समर्पित भाव से सहयोग किया।
सामिति की ओर से आज उपस्थित रहे श्री राजेंद्र बंसल(संरक्षक),श्री विनोद गर्ग(अध्यक्ष),श्री वी के अग्रवाल, श्री अजय अग्रवाल, श्री राकेश गोयल,श्री नवनीत गुप्ता, श्री मयंक अग्रवाल व अन्य।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने समीक्षा बैठक में उच्च शिक्षा के विकास पर दिया जोर
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
कनाडा एवं अमेरिका से भारत में रिवर्स ब्रेन ड्रेन की सम्भावना बढ़ रही है
चित्र