पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन के अवसर परमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चारबाग स्थित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति वाटिका में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया

 


 हिंदी दैनिक आज का मतदाता मुख्यमंत्री के साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख, एमएलसी महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा , पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन महेंद्र सिंह , पूर्व विधायक सुरेश तिवारी,लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया मैं भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने उद्बोधन में कहा अंत्योदय के प्रणेता व एकात्म मानववाद दर्शन देने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पूरा देश मना रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने आजादी के बाद के पहले दशक के अंदर जो दर्शन दिया वह आने वाले समय में सरकारों की मार्गदर्शिका बना,उनका स्पष्ट कहना था कि प्रगति का मार्ग आर्थिक रूप से संपन्न व आगे की पंक्ति में बैठे व्यक्ति से नहीं बल्कि अंतिम पायदान में बैठे व्यक्ति के विकास से निकलेगा। दीनदयाल के  सपनों को भारतीय जनता पार्टी अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व की सरकार ने अंत्योदय अन्नपूर्णा व बीपीएल स्कीम के माध्यम से हर गरीब को राशन उपलब्ध कराया। गांवों में विकास के लिए प्रधानमंत्री सड़क परियोजना व स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना से इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय वह अटल बिहारी बाजपेई की प्रेरणा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2.5 करोड़ से अधिक परिवारों को आवास,40 करोड़ लोगों को बिजली का मुफ्त कनेक्शन,10 करोड़ लोगों को शौचालय , कोरोना महामारी में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया।गरीबों के लिए पक्के मकान, उनके फ्री इलाज की व्यवस्था, किसान सम्मान निधि की शुरुआत जैसी तमाम परियोजनाओं, योजनाओं की शुरुआत देश में की गई. जो अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच रही है. सीएम योगी ने कहा यही सपना पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने देखा जिसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं।  कार्यक्रम में नगर उपाध्यक्ष अशोक तिवारी, आनंद द्विवेदी नगर , विवेक तोमर, जया शुक्ला, विनायक पांडे, सह मीडिया प्रभारी ऋषि शर्मा और भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र