नासिर पुर वार्ड 39 सबसे बेहतर वार्ड बनेगा -आलोक बाबा

 

आलोक बाबा

गाजियाबाद एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत वार्ड 39 नासिरपुर के भावी पार्षद प्रत्याशी आलोक बाबा ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत कहा कि इस बार नाम नहीं चलेगा इस बार काम चलेगा आपने कहा कि हमारा वार्ड 39 बहुत सारी बुनियादी सुविधाओं से अछूता है इस वार्ड के अंतर्गत अभी भी बहुत सारी खामियां हैं जिसे जनप्रतिनिधि ने दूर नहीं किया आलोक बाबा ने कहा कि जनप्रतिनिधि की परिभाषा को आम जनमानस तो समझती है लेकिन दुर्भाग्य इस बात का है कि जनप्रतिनिधि इसके दायित्व या इसकी परिभाषा को अभी तक नहीं समझ पाए वार्ड 39 की नाली हो खड़ंजा हो या स्वच्छता का काम हो या पार्को का रखरखाव या आज के दौर में डेंगू से बचाव के लिए  फागिंग की व्यवस्था हो   सभी राम भरोसे है आपने कहा कि हमारा वार्ड शहर के बीचो-बीच है उसके बाद भी यह वार्ड सुख सुविधाओं से वंचित है आपने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि अगर हमें जनता  आशीर्वाद देती है तो हम इस वार्ड में एक एंबुलेंस की व्यवस्था करेंगे जो कि 24 घंटे सेवा देने के लिए तत्पर रहेगी आलोक बाबा ने कहा कि बहुत आवश्यक है कि हम नगर निगम चुनाव में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ऐसे शिक्षित समाजसेवी को सामने लाए जो सच में जनमानस की सेवा करना चाहता हो इसी कड़ी में हमारा प्रयास है की जनता इस बार इस बात को समझ गई है की इस बार नाम नहीं चलेगा इस बार काम चलेगा और वार्ड  की जनता इस बार एक क्रांतिकारी परिवर्तन को प्राथमिकता देगी

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
इंडिया गठबंधन से कांग्रेस को निकालना संभव नहीं लेकिन हार के डर ने केजरीवाल को कर दिया है परेशान
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
महाकुंभ शताब्दियों पूर्व से हमारी आस्था का केंद्र बिंदु रहा है अरविंद गुप्ता
चित्र