आलोक बाबा
गाजियाबाद एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत वार्ड 39 नासिरपुर के भावी पार्षद प्रत्याशी आलोक बाबा ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत कहा कि इस बार नाम नहीं चलेगा इस बार काम चलेगा आपने कहा कि हमारा वार्ड 39 बहुत सारी बुनियादी सुविधाओं से अछूता है इस वार्ड के अंतर्गत अभी भी बहुत सारी खामियां हैं जिसे जनप्रतिनिधि ने दूर नहीं किया आलोक बाबा ने कहा कि जनप्रतिनिधि की परिभाषा को आम जनमानस तो समझती है लेकिन दुर्भाग्य इस बात का है कि जनप्रतिनिधि इसके दायित्व या इसकी परिभाषा को अभी तक नहीं समझ पाए वार्ड 39 की नाली हो खड़ंजा हो या स्वच्छता का काम हो या पार्को का रखरखाव या आज के दौर में डेंगू से बचाव के लिए फागिंग की व्यवस्था हो सभी राम भरोसे है आपने कहा कि हमारा वार्ड शहर के बीचो-बीच है उसके बाद भी यह वार्ड सुख सुविधाओं से वंचित है आपने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि अगर हमें जनता आशीर्वाद देती है तो हम इस वार्ड में एक एंबुलेंस की व्यवस्था करेंगे जो कि 24 घंटे सेवा देने के लिए तत्पर रहेगी आलोक बाबा ने कहा कि बहुत आवश्यक है कि हम नगर निगम चुनाव में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ऐसे शिक्षित समाजसेवी को सामने लाए जो सच में जनमानस की सेवा करना चाहता हो इसी कड़ी में हमारा प्रयास है की जनता इस बार इस बात को समझ गई है की इस बार नाम नहीं चलेगा इस बार काम चलेगा और वार्ड की जनता इस बार एक क्रांतिकारी परिवर्तन को प्राथमिकता देगी