गाजियाबाद सिहानी फाटक निकट कवि नगर एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत राधा रानी की रसोई के संचालक और समर्पित भाव से नित्य तकरीबन सुबह चाय नाश्ता के साथ शाम को 400 लोगों को भरपेट भोजन खिलाने का नियमित कार्य करने वाले प्रदीप गर्ग ने बताया की हमें राधा रानी की रसोई चलाते हुए तकरीबन 4 साल 3 महीने का समय बीत गया और राधा रानी की कृपा से रसोई में प्रसाद वितरण के साथ-साथ आम लोगों की प्रसाद ग्रहण करने के बाद संतुष्टि देखकर अत्यधिक प्रसन्नता होती है प्रदीप गर्मी सभी देशवासियों को आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन बेला पर हार्दिक शुभकामनाएं दी और आम नागरिक से अपील किया है की इस 26 जनवरी के दिन एक ऐसा संकल्प लें जिससे कि उनके किए गए कार्यों से समाज को और देश को सम्मान मिले आपने कहा कि आज यातायात नियम का पालन न करने से बहुत सारी दुर्घटनाएं होती है मैं सभी नागरिकों से अपील करना चाहता हूं कि यातायात नियमों का पालन करें जिससे कि दुर्घटना कम से कम हो और आम नागरिक की शारीरिक सुरक्षा के साथ-साथ कोई भी घटना ना हो प्रदीप गर्ग ने कहा कि मैं राधा रानी से विनती करता हूं प्रार्थना करता हूं कि वह हमें इतनी शक्ति दें कि हम इस रसोई को प्रतिदिन 24 घंटा चलाएं और जो भी आगंतुक यहां आए वह 24 घंटा प्रसाद ग्रहण करके संतुष्ट होकर जाए