समस्त सराफा बंधुओं ने हिस्सा लिया इसमें राधा कृष्ण भगवान के साथ सभी सराफा बंधुओं ने फूलों की होली खेली तथा रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी प्रदेश अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी ने बताया ऐसी होली चौक में पहले कभी नहीं हुई चौक अध्यक्ष उमेश पाटिल ने बताया पिछले वर्ष इस होली आयोजन की नींव रखी गई थी लखनऊ अध्यक्ष समिति जी ने बताया के आगे और भी बड़ा आयोजन करने की व्यवस्था संगठन द्वारा सूची जा रही है चौक के सभी सराफा बंधुओं ने इस भव्य कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की इस कार्यक्रम में मनोज अग्रवाल अनुभव अग्रवाल पवन अग्रवाल अजय रस्तोगी लोकेश अग्रवाल पंकज अग्रवाल आदिश जैन राजकुमार वर्मा तथा सभी सराफा सदस्य शामिल हुए