गाजियाबाद संयुक्त व्यापार मंडल गाजियाबाद के अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत कहा कि आगामी 2023 नगर निगम चुनाव में बीजेपी का परचम लहराएगा मेयर चुनाव के संबंध में आपने कहा कि तकरीबन 2 दशकों से बीजेपी का मेयर गाजियाबाद में कार्यरत है और जिसका परिणाम भी गाजियाबाद निवासियों को मिला है वीरेंद्र गोयल ने कहा की शत-प्रतिशत मुझे विश्वास है इस बार भी गाजियाबाद नगरवासी बीजेपी के मेयर को ही चुनाव चुनाव में दिलाएंगे और नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएंगे एक अन्य बड़े सवाल के जवाब में वीरेंद्र गोयल ने कहा कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जो पूरे राष्ट्र को हिंदुत्व की बुनियाद सभी धर्मों की रक्षा और उनकी तरक्की के लिए कर रही है गाजियाबाद नगर निगम चुनाव में इस बार बीजेपी का ही परचम लहराएगा और उत्तर प्रदेश सरकार की और केंद्र सरकार की सारी योजनाओं को गाजियाबाद के धरातल पर उतारा जाएगा वीरेंद्र गोयल ने कहा कि हम गाजियाबाद के समस्त व्यापारी एवं नगरवासी अग्रिम रूप से बीजेपी के मेयर की जीत की शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद रखता हूं कि इस पंचवर्षीय कार्यकाल में बीजेपी गाजियाबाद को पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ शहर होने का दर्जा दिलाएगी