वार्ड 22 का विकास हमारा सबसे प्रथम लक्ष्य है- हरवीर सिंह

 

प्रत्याशी हरवीर सिंह

गाजियाबाद न्यू पंचवटी एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत गाजियाबाद नगर निगम के वार्ड 22 के भावी पार्षद पद के प्रत्याशी हरवीर सिंह ने कहां की इस वार्ड का विकास अभी तक किसी भी रूप में नहीं हो पाया है यहां के निवासी विकास के लिए तरस रहे हैं सबसे बड़ी बात यह है कि इस वार्ड में कॉलोनी बसे इतने वर्ष हो गए उसके बावजूद भी यहां 11000  बोल्ट की जो लाइन है वह अभी तक हटी नहीं है जबकि इस लाइन से दर्जनों हादसे हो चुके हैं कई लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है लेकिन जिला प्रशासन नगर निगम या उत्तर प्रदेश सरकार अभी तक जाग नहीं पाई है हरवीर सिंह ने कहा कि सरकारी आदेशानुसार निवासी क्षेत्र में 11000 बोल्ट की बिजली की लाइन नहीं रहनी चाहिए लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासन चुप बैठा है और किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है हरवीर सिंह ने कहा कि हमारे वार्ड में कूड़ा का अंबार है पूरा सड़क कूड़े से भरा हुआ है सीवर जाम है नाले खुले हुए हैं  पार्कों का  कोई भी रखरखाव नहीं है और जो सबसे बड़ी बात है जो  यह है की यहां पर जो सामुदायिक केंद्र है वह तकरीबन 15 वर्षों से इतना गंदा है कि उसमें किसी भी कार्यक्रम की बात तो दूर कोई भी व्यक्ति जाना पसंद नहीं करेगा और ऐसी स्थिति में वहां पर  स्मैकिया और दारू पीने वाले लोग का जमावड़ा रहता है हरवीर सिंह ने कहा कि यदि हमें यहां की जनता आशीर्वाद देती है तो हम अपने वार्ड को गाजियाबाद का सबसे हाईटेक और सुंदर वार्ड बनाएंगे और यहां के नागरिकों की सारी बुनियादी सुविधाओं को उन तक पहुंचाएंगे

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
महाकुंभ शताब्दियों पूर्व से हमारी आस्था का केंद्र बिंदु रहा है अरविंद गुप्ता
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र