श्री हनुमान जी के छठी का महोत्सव चौधरी हरवीर सिंह एवं सैकड़ों हनुमान भक्त द्वारा मनाया गया

 






गाजियाबाद शिव मंदिर पुरानी पंचवटी कॉलोनी में श्री हनुमान जी के छठी का महोत्सव चौधरी हरवीर सिंह एवं सैकड़ों हनुमान भक्त द्वारा मनाया गया इस आयोजन के दौरान भजन कीर्तन के साथ साथ भंडारा और प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया श्री हनुमान जी के छठी महोत्सव के संबंध में चौधरी हरवीर सिंह ने कहा कि इस कलयुग काल में साक्षात श्री हनुमान जी कृपा सभी भक्तों पर सदैव बनी रहती है श्री हनुमान जी इस कलयुग काल के एक ऐसे देवता है जो युगो युगो से लेकर वर्तमान तक अपना आशीर्वाद भक्तों पर निरंतर देते रहते हैं चौधरी हरवीर सिंह ने कहा कि हम सभी लोग ईश्वर के अत्यधिक कृपा पात्र हैं की इस कलयुग में भी श्री हनुमान जी की छठी महोत्सव का आनंद ले रहे हैं आज इस कलयुग में कारोना जैसी सैकड़ों घातक बीमारियां है जिनका अभी तक पूर्ण इलाज संभव हो पाया है करोना बीमारी के दौरान हमारे देश में पूरे विश्व के मुकाबले मरीजों के बीमार होने की संख्या अत्यधिक कम थी जिसका मुख्य कारण कलयुग के भगवान सर्वत्र शक्तिमान और भक्तों का सदैव भला करने वाले उन पर कृपा दृष्टि रखने वाले श्री हनुमान जी की कृपा ही थी हमारे भारत देश में मृत्यु दर भी सबसे कम रहा जेसिका मुख्य बिंदु यही रहा कि हमारे भारत देशवासी कारोना काल में भी भजन कीर्तन करने से पीछे नहीं थी हनुमान चालीसा का पाठ करना हनुमान जी की गुणगान करना हमारे हर भारतवासी का सबसे प्रथम उद्देश्य रहा है आपने कहा कि भारतवासियों पर श्री हनुमान जी की कृपा काफी हद तक बीते करोना काल में बनी रहे हरवीर सिंह ने कहा कि आज सनातन धर्म हमें सभी धर्मों को सम्मान करना सिखाता है सभी धर्मों के अनुयायियों का ख्याल रखना सिखाता है सनातन धर्म हमें प्यार मोहब्बत और देश प्रेम की भावना को जागृत करना सिखाता है आपने कहा कि श्री हनुमान जी के छठी महोत्सव के आयोजन करने पर मैं अपने को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि श्री हनुमान जी की कृपा से मैं यह छठी महोत्सव का आयोजन कर पाया आपने कहा कि इस आयोजन में सैकड़ों कॉलोनी निवासियों भक्तों के साथ-साथ मुख्य रूप से अशोक मिश्रा अरुण गुप्ता डीएलएस चौहान शिव कुमार चौहान देवेंद्र वर्मा राम कुमार मित्तल विपिन शर्मा लक्ष्य गर्ग डॉक्टर सीपी सिंह श्रीराम शर्मा के साथ सैकड़ों हनुमान प्रेमियों का सहयोग रहा मैं सभी का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद देता हूं और यह प्रार्थना करता हूं कि श्री हनुमान जी की कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
महाकुंभ शताब्दियों पूर्व से हमारी आस्था का केंद्र बिंदु रहा है अरविंद गुप्ता
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र