गाजियाबाद नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी की पूर्व मेयर प्रत्याशी और एसबीएन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की चेयरपर्सन श्रीमती पुष्पा रावत ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत कहा कि जो कर्नाटक विधानसभा का चुनाव हुआ है उसमें वहां की जनता ने कांग्रेस पार्टी को जो समर्थन दिया है और कांग्रेस पार्टी को बहुमत से जीत दिलाई है वह काबिलेतारीफ है तकरीबन 135 विधायक कर्नाटक विधानसभा में चुन कर आए हैं मैं कर्नाटक की जनता को मतदाताओं को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद देना चाहती हूं और यह कहना चाहती हूं कि यह जीत कर्नाटक की जीत के साथ-साथ पूरे देश की जीत में शीघ्र ही तब्दील होगी आगामी 2024 की जो लोकसभा चुनाव है उसका यह आगाज है श्रीमती सोनिया गांधी श्री राहुल गांधी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी एवं कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कि कुशल नेतृत्व से हम सभी लोगों को यह अप्रत्याशित जीत हासिल हुई और मैं सभी कांग्रेसी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं शीर्ष नेतृत्व का कर्नाटक में इतनी बड़ी जीत पर सभी को हार्दिक धन्यवाद देना चाहती हूं श्रीमती पुष्पा रावत ने कहा कि गाजियाबाद नगर निगम का चुनाव संपन्न हो गया है और इस नगर निगम चुनाव के परिणाम से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है और जीवन का लक्ष्य हमेशा निरंतर आगे बढ़ते रहना है मैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए कांग्रेश के प्रति अपने समर्पण भावना को आगे बढ़ाते रहूंगी और उम्मीद करूंगी की आने वाले 2024 में जो लोकसभा का चुनाव होगा उसमें कांग्रेस पार्टी ज्यादा से ज्यादा राज्यों में चुनाव जीतेगी और केंद्र में सरकार बनाएगी अंत में एक महत्वपूर्ण सवाल के जवाब में आपने कहा कि अभी तीन-चार दिन पूर्व विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम आया और एसबीएन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है इस परीक्षा परिणाम से मैं अत्यंत खुश हूं कि हमारे विद्यार्थियों ने अपनी कड़ी मेहनत से यह परीक्षा परिणाम लाया है जिससे इंस्टिट्यूट का और उनके माता-पिता का कद ऊंचा हुआ है मैं अपने सभी विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों और इंस्टिट्यूट के सभी अध्यापकों का धन्यवाद देना चाहती हूं की उन्होंने पूरी साल विद्यार्थियों के साथ मन लगाकर कठोर परिश्रम करके उन्हें इस काबिल बनाया कि वे परीक्षा परिणाम में अव्वल रहे और मुझे पूरी उम्मीद है कि भविष्य में हमारे पास आउट हुए विद्यार्थी सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ेंगे और अपने परिवार के साथ साथ एसबीएन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन का नाम भी रोशन करेंगे श्रीमती पुष्पा रावत ने कहा की सभी विद्यार्थी के अंदर एक विशेष प्रतिभा छुपी होती है और मैं चाहूंगी कि हर विद्यार्थी अपने उस प्रतिभा को निखारे और निखार कर भारत देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करें