नाला सफाई शुरू होते ही महापौर पहुँची नाले का निरीक्षण करने

नाले हो अच्छे से साफ अधिकारी करे लगातार निरीक्षण:महापौर

महापौर सुनीता दयाल ने कार्यभार संभालते ही आगामी बरसात से पहले नाले सफाई को लेकर निर्देश दिए थे जिसको लेकर अधिकारियों ने तत्काल नालो के टेण्डर लगाए जिनपर कार्य भी शुरू हो गया है, नालो को सफाई की शुरुआत होते हो महापौर सुनीता दयाल नगर आयुक्त नितिन गॉड के साथ रईसपुर रोड संजय नगर एवं हापुड़ चुंगी से गोविंदपुरम निरीक्षण करने पहुँची, जिसमे महापौर ने देखो की नाले की सफाई सुचारू चल रही है और इसी प्रकार नाला सफाई हुई तो शहर में जल भराव की स्थिति नही बनेगी,साथ ही महापौर ने बताया कि सभी अधिकारी शहर के नालो की सफाई का लगातार निरीक्षण कर जिससे की नाला सफाई सुचारू रूप से हो सके एवं *निर्माण विभाग* नाले पर लगी जाली का विषय ध्यान दें कि जाली सही प्रकार से लगी है या नही और जहाँ नाले पर जाली नही है वहाँ जाली लगाने कार्य तत्काल कराया जाए। महापौर द्वारा सभी शहरवासियों से भी *अपील* की गई कि कोई भी नाले में प्लास्टिक, गंदगी,गोबर न डाले,ऐसा करने से शहर में जल भराव की स्थिति उत्पन्न नही होगी एवं सभी मा. पार्षद जहाँ बड़े नालो की विगत वर्षों सफाई  होती आ रही है और नाला सफाई शुरू नही हुई है वह मुझे अवगत कराएं। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश कुमार, जोनल प्रभारी सुनील राय,सहायक अभियंता श्याम सिंह, क्षेत्र के अवर अभियंता,सफाई निरीक्षक आदि मौजूद रहे

टिप्पणियाँ
Popular posts
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, देश में सात दिन का राष्ट्रिय शोक; आवास लाया गया पार्थिव शरीर
चित्र