विधा साँस्कृतिक सामाजिक संस्था द्वारा 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन



अजनारा इंटीग्रिटी, राज नगर एक्सटेंशन, गाज़ियाबाद सोसाईटी में किया गया I कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में, कारगिल युद्ध मे शहीद हुए वीर सिपाही सुरेंद्र पाल जी  के भाई वीरेन्द्र पाल माता जी चम्पा देवी उपस्थित रहे । चैलेंजर्स ग्रुप जो 2017 से शिक्षा को वंचितों के अधिकार क्षेत्र में स्थापित करने हेतू, सतत रूप से क्रियाशील है, के फाउंडर श्री प्रिंस शर्मा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए I कार्यक्रम में 85 बच्चों ने रंगारंग नृत्य, गायन आदि की प्रस्तुतियों से खूब शमां बांधा I संस्था द्वारा सभी 85 बच्चों को सम्मान प्रतीक देकर, उनका हौसला बढ़ाया I विधा संस्था जो कि विगत 12 वर्षों से समाज सेवा का कार्य कर रही है, प्रति वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर एक शहीद परिवार को सम्मानित करती है, इसी श्रंखला में इस वर्ष कार्यक्रम के दौरान शहीद वीर सिपाही सुरेंद्रपाल जी  के परिवार को सम्मानित किया गया I समाजसेवा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान के लिए चैलेंजर्स ग्रुप को संस्था द्वारा कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया I कार्यक्रम में सोसाईटी के लोगों ने भारी संख्या में शिरकत की I इस अवसर संस्था की ओर से एन सी पाराशर, आर के बिसारिया, अरविंद जैन, महेश शर्मा, सत्येंद्र श्रीवास्तव,  अजीत श्रीवास्तव,अमित कौल,शरद त्रिपाठी,रमेश लोहानी,संजीव शर्मा,वी डी मिश्रा, हरिओम बंसल,विनोद गर्ग, राजीव शर्मा, क़ीमती गौड़, सुष्मिता दास, रूपा लांबा,सुदेश पाल देशवाल,रावत जी आदि मौजूद रहे I

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
मोदी खुद शहंशाह, मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं: गुजरात में प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर किया पलटवार
चित्र
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की आपातकाल बैठक में वर्किंग कमेटी की गई भंग सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष चुने गए डॉक्टर अनूप श्रीवास्तव
चित्र
साहित्यकार संतोष पटेल को मिला ओमप्रकाश वाल्मीकि सम्मान 2021
चित्र