4 ब्रदर एंड संस, राजनगर एक्सटेंशन निवासियों का पहली पसंद बनता जा रहा है

 


गाजियाबाद, राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद की सबसे बेहतरीन सोसाइटी में से एक राज नगर एक्सटेंशन अपनी मौलिक भौतिक सुख सुविधाओं में गाजियाबाद में सबसे अच्छी है जीडीए ने जब राजनगर एक्सटेंशन  को बसाने  के बारे में सोचा था तो तकरीबन 50 से भी अधिक  रेजिडेंस  सोसाइटियों  का प्लान बनाया बनाया था, अब वह प्लान मूर्त रूप ले चुका है राज नगर एक्सटेंशन में तकरीबन सभी सोसाइटियों को मिलाकर 80% रेजिडेंट निवास कर रहे इन निवासियों से जब उनके मौलिक सुविधाओं के बारे में बात किया गया तो उन्होंने कहा कि हमें सभी सुविधाएं दो किलोमीटर के अंतर्गत उपलब्ध है ,लेकिन विशेष रूप से घर की खाद्य सामग्री से संबंधित सवाल के जवाब में उन्होंने बहुत ही तत्परता से कहा कि हम लोग अपने घर के खाने पीने के लिए एक होलसेल रेट पर खाद्य सामग्री की रोजमर्रा की आवश्यकताओं की चीज बिना मिलावट की खरीदारी के बारे में सोचते थे, लेकिन हम लोग उत्साहित है की 20 दिन पूर्व राजनगर एक्सटेंशन में 4 ब्रदर एंड संस जो की होलसेल रेट का सुपर मार्केट है वह खुल गया है कई निवासियों ने यह बताया कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है की इतनी कम समय में 4 ब्रदर एंड संस ग्रोसरी के हर वस्तु को    अपने रिटेल स्टोर में सभी क्वालिटी का सभी ब्रांड का उपलब्ध किए हुए है  यदि हम         फॉर ब्रदर एंड सन स्टोर  के अंदर चले जाते हैं तो हमें मेरी आवश्यकताओं को लेकर पूरे परिवार के सभी की आवश्यक आवश्यकताओं की वस्तुएं इस रिटेल स्टोर पर उपलब्ध रहती है!  हम सभी निवासी 4 फॉर ब्रदर एंड एंड संस के संचालक का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने राजनगर एक्सटेंशन में एक खूबसूरत और हाईटेक ग्रॉसरी का रिटेल सुपरमार्केट स्टोर खोला है जो की आज की 21वीं पीढ़ी से लेकर बुजुर्ग महिलाएं बच्चों सभी से संबंधित आवश्यक वस्तुओं का गुणवत्ता से पूर्ण वस्तुओं को उपलब्ध कराते हैं ! मैं दोबारा यही बताना चाहूंगा कि इस 4 ब्रदर एंड सन होलसेल मार्केट का सुपर होलसेल मार्केट का सुपर स्टोर खुल जाने से हम लोग अपने आशा अनुरूप घर के ग्रॉसरी से लेकर सभी सामानों को होलसेल रेट पर खरीद पाते हैं मैं  राजनगर एक्सटेंशन में इस पहल का धन्यवाद देता हूं और उम्मीद रखता हूं की 4 ब्रदर एंड संस गुणवत्ता का और प्राइस के मामले में सदैव राजनगर एक्सटेंशन निवासियों को बेहतर से बेहतर ऑफर देता रहे जिससे कि यहां की निवासी सदैव लाभान्वित होते रहे

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने समीक्षा बैठक में उच्च शिक्षा के विकास पर दिया जोर
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
गाजियाबाद, सीसामऊ, फूलपुर और कुरकुंडी में भाजपा की प्रचंड जीत, मीरापुर से आरएलडी हुई विजयी भव:
चित्र